दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: कलश स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्र प्रारंभ

बासुकीनाथ: रविवार से शारदीय दुर्गा पूजा विधि विधान से कलश स्थापना के साथ ही प्रारंभ हो गया है। प्रसिद्ध शिव नगरी बासुकीनाथ के प्राचीन दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की पूजा आराधना के लिए स्थानीय श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है।
रविवार को विधि विधान से कलश स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा बासुकीनाथ,जरमुंडी,हरिपुर,नोनीहाट,नवाडीह एवम क्षेत्र के अन्य दुर्गा मंदिर में प्रारंभ हो गया है। देवी दुर्गा का पहला रुप शैलपुत्री की पूजा अर्चना के लिए बासुकीनाथ मंदिर एवम परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। शारदीय दुर्गा पूजा को लेकर आमजनो में उत्साह का माहौल है। नोनीहाट के बंगाली टोला में वैष्णवी दुर्गा की पूजा की जाती है। दुर्गा मंदिर जरमुंडी, नवाडीह में भी वहां के स्थानीय लोग पूजा अर्चना में जुट गये है। दुर्गा पूजा को लेकर क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में स्थित वस्त्र प्रतिष्ठानों में खरीददारी को लेकर लोगों का भीड़ देखने को मिल रहा है। देवी मंदिरों में दुर्गा सप्तशती का भक्ति मय पाठ सुनाई दे रहा है। दुर्गा पूजा को लेकर चारों ओर उत्सवी माहौल नजर आ रहा है। शारदीय नवरात्र में इस बार मां दुर्गा का आगमन हाथी पर हो रहा है ।

रिपोर्ट- शोभाराम पंडा Shobharam Panda