दुमका: समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न
दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में सोमवार को जिले के उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उपायुक्त ने समाज कल्याण के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की तथा निदेश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप सभी योग्य लाभुकों को विभाग की योजनाओं से आच्छादित करें।
उपायुक्त श्री दोड्डे ने सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना की समीक्षा करते हुए निदेश दिया कि मिशन मोड में प्राप्त लक्ष्य के आलोक में योग्य लाभुकों को उक्त योजना से आच्छादित करें।उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड को उक्त योजना के तहत लक्ष्य प्राप्त है सभी प्रखंड जल्द से जल्द लाभुकों को उक्त योजना से जोड़ने का कार्य करें। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा महिला पर्यवेक्षक आंगनबाड़ी केंद्रों का निरंतर सूक्ष्मता के साथ निरीक्षण करें।आंगनबाड़ी की कमियों को चिन्हित करते हुए उसे दूर करने का कार्य करें।उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की भी समीक्षा की एवं निर्धारित लक्ष्य को ससमय प्राप्त करने का निदेश दिया।
उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल, शौचालय तथा विधुत के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की एवं निदेश दिया कि वैसे भवन जहाँ अब तक पेयजल,शौचालय तथा विधुत की व्यवस्था नहीं है की सूची तैयार कर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा संबंधित विभाग को उपलब्ध कराने का निदेश दिया।
उपायुक्त ने बैठक में वीएचएसएनडी के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं निदेश दिया कि वीएचएसएनडी के दौरान सभी आवश्यक जांच निश्चित रूप से की जाय। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति कम नहीं रहे इसके लिए सभी सेविका को आवश्यक निर्देश दिए जाएं। अगर आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति कम होगी तो आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाएं सफल नहीं होंगी।निदेश दिया कि जिस आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति निरंतर कम पायी जाती है उस आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाय।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पोषण ट्रैकर एप में गलत एंट्री करने वालों को चिन्हित करते हुए निर्माण अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में बेसिक फर्नीचर उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित करें। निदेश दिया कि प्री स्कूल कीट के लिए एस्टीमेट तैयार करें।
उन्होंने कहा कि ग्राम सभा कर सभी रिक्त पदों पर सेविका का चयन नियमानुसार तरीके से कर ली जाए साथ ही पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग निश्चित रूप से की जाए।
बैठक में उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा एवं समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan