दुमका: कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न
दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में बुधवार को जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपायुक्त श्री दोड्डे ने प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना सहित विभाग द्वारा संचालित अन्य कल्यणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी प्राप्त की एवं कई आवश्यक निदेश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि वैसे बच्चे जो वर्ष 2020-21, 2021-22 तथा वर्ष 2022-23 में 8वीं कक्षा में थे उनकी सूची निर्धारित प्रपत्र में जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें साइकिल की राशि का भुगतान किया जा सके।साथ ही बच्चों का अकाउंट नंबर एवं आधार संख्या भी प्रपत्र में उपलब्ध कराएं ताकि राशि के भुगतान में देरी नहीं हो।
उपायुक्त ने कहा कि आदिवासी छात्रावास में बच्चों को पढ़ाई करने में कई प्रकार की कठिनाई होती है।इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने मल्टी पर्पस हॉल के लिए एस्टीमेट तैयार करने का निदेश दिया है।इस मल्टी पर्पस हॉल में लाइब्रेरी,कंप्यूटर लैब,पेयजल,शौचालय सहित जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इस दौरान आवासीय विद्यालय के जीर्णोद्धार,छात्रावास के मरम्मती, मुख्यमंत्री पशुधन योजना,बिरसा आवास सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए योग्य लाभुकों को चिन्हित करते हुए योजनाओं से आच्छादित करने का निदेश दिया है।
बैठक में पीडी आइटीडीए,जिला कल्याण पदाधिकारी,बीई ई ओ सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan