दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: उप विकास आयुक्त ने किया जन वितरण प्रणाली दुकान का भौतिक निरीक्षण

दुमका: जिले के उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने बुधवार को निर्धारित चावल दिवस के अवसर पर जन वितरण प्रणाली की दुकान, गादी कोरैया (अनुज्ञप्ति सं0 – 05/09 ) एवं ढ़ोढली काभौतिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि संचालक मनोहर मराण्डी द्वारा बताया गया कि किरोसिन, चीनी, नमक एवं गेहूँ का उठाव माह सितम्बर 2023 तक किया गया है। वजन मशीन सही से काम कर रहा है। जन वितरण प्रणाली की दुकान, ढ़ोढली. (अनुज्ञप्ति सं.-15/20/18) का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि संचालक यशोदा देवी अनुपस्थित पाये गए, उक्त के आलोक में अधोहस्ताक्षरी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका को निदेश दिया गया कि जन वितरण प्रणाली की दुकान, ढोढली पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुए अनुज्ञप्तिधारी को अनुज्ञप्ति सं. रद्द करने की अनुशंसा की गई है।
निरीक्षण के क्रम में उपस्थित ग्रामीणों से जलमिनार, चापानल, पेंशन, राशन एवं स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं की जानकारी ली गई ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कुछ चापानल एवं जलमिनार खराब है, इस पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका एवं मुखिया को निदेश दिया गया कि 15 वीं वित्त आयोग के राशि से जल्द-से-जल्द मरम्मति कराते हुए अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराया जाय। साथ ही हेल्थ एवं कल्याण केन्द्र मकरो, प्रखण्ड – दुमका का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के क्रम में ग्लूकोमा जाँच मशीन एवं अक्सीमीटर कार्य कर रहा था एवं मरीज भी कतारबद्ध होकर ईलाज कराते हुए पाये गये। उपस्थिति पंजी में सभी ए.एन.एम. एवं अनुसेविका उपस्थित थी परन्तु मार्केट प्रियंका होरो, सी.एच.ओ. एवं दोनो डॉक्टर अनुपस्थित पायी गई, इस पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा सिविल सर्जन, दुमका को निदेश दिया गया अनुपस्थित ए.एन.एम. एवं डॉक्टर से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाय। साथ ही आज का वेतन पर रोक लागाया जाय।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan