उत्कृष्ट विद्यालय के सभी शिक्षक बाकी विद्यालयों के लिए आदर्श बने: जिला शिक्षा पदाधिकारी
दुमका: उत्कृष्ट विद्यालय के सभी शिक्षक बाकी विद्यालयों के लिए आदर्श एवं नजीर बने, उक्त उदगार नवपदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी, आशीष कुमार हेम्ब्रम ने शनिवार को डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्ससिलेन्स दुमका में विद्यालय के सभी शिक्षकों को सम्बोधित एवं मार्गदर्शित करते हुए कहा। शनिवार को डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्ससिलेन्स, दुमका के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र कुमार सिंह एवं पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. दिलीप कुमार झा के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्ससिलेन्स दुमका परिवार द्वारा नवपदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी आशीष कुमार हेम्ब्रम एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिशिर तिग्गा का विद्यालय में स्वागत किया गया।
विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षकों को सम्बोधित एवं मार्गदर्शित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी आशीष कुमार हेम्ब्रम ने कहा कि उत्कृष्ट विद्यालय दुमका एक ऐतिहासिक विद्यालय है। इस उत्कृष्ट विद्यालय के सभी शिक्षक बाकी सभी के लिए आदर्श एवं प्रेरणास्रोत बने। श्री आशीष ने कहा कि अपने उत्कृष्ट शिक्षण से शिक्षक अपने छात्रों के लिए भी आदर्श बन सकते हैं। कर्मठ एवं आदर्श शिक्षक समाज के लिए भी प्रकाशपुंज होते हैं। श्री आशीष ने कहा कि सभी विद्यालयों मे पठन पाठन सुचारू रूप से चलते हुए उच्च कोटि का हो इस पर मेरा विशेष फोकस होगा। विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति शत प्रतिशत हो इस पर भी विशेष ध्यान देना होगा।
विद्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री हेम्ब्रम एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री तिग्गा का स्वागत करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जब विद्यालय में वरीय पदाधिकारी आकर मार्गदर्शित करते हैं तो कुछ अच्छा करने के लिए सीख मिलती है।
डॉ. सत्येंद्र ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री आशीष के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में विद्यालय के साथ छात्रों का चहुँमुखी विकास होगा।
मौके पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan