दुमका: दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में एफसी रेलवे टीम बनी विजेता
दुमका: जामा प्रखंड अंतर्गत टेंगधोवा पंचायत के एस टी क्लब आमगाछी कुरुआ की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बुधवार को एफसी रेलवे बनाम एचसीसी मिनी गोवा के बीच खेला गया। जिसमें कांटे के मुकाबले में एफ सी रेलवे टीम ने प्रतिद्वंद्वी टीम को एक गोल से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया।
प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर कूटकू चौक तथा चतुर्थ स्थान पर मरांग बुरू एफसी टीम रही। कार्यक्रम का समापन देर शाम किया गया। जिसमें विजेता टीम को मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड सचिव सत्तार खान ने 10 हजार रुपये नगद राशि देकर सम्मानित किया।जबकि उपविजेता टीम को युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रामकृष्ण हेंब्रम ने 7000 रु नगद राशि देकर सम्मानित किया। तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त टीम को सचिव कमीशन सोरेन, टेंगधोवा पंचायत मुखिया इस्लाम टुडू, झामुमो प्रखंड संयोजक निर्मल बेसरा ने तीन- तीन हजार रुपए देकर संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। इसके पूर्व सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त फाइनल मैच का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर नरेश मरांडी, मंटू किस्कू, रमेश बास्की, स्टीफन बास्की, डब्लू बास्की, मोतीलाल बास्की, ग्राम प्रधान स्टीफन बास्की, सोनाराम बास्की समेत दर्जनों दर्शक मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve