दुमका: ड्राइवर नहीं रहने से बेकार साबित हो रहा है एंबुलेंस
दुमका: जामा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी की विधायक सीता सोरेन के विधायक निधि मद से 2021 में प्रदत्त एंबुलेंस ड्राइवर के बिना बेकार पड़ा हुआ है। दो वर्ष गुजर जाने के बाद भी जामा के लोगों को एम्बुलेंस का लाभ नही मिल पा रहा है। इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी शशिधर मिश्रा ने बताया कि जामा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोई चालक नही है। एक आउटसोर्सिंग है जिनके माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का गाड़ी चलवाया जा रहा है। अगर कोई दुर्घटना या कोई इमरजेंसी होता है तो किसी प्रकार थाना से ड्राइवर बुलाकर कार्य करना पड़ता है। लेकिन कभी कभी तो गाड़ी रहते हुए भी चालक नहीं रहने के कारण मुश्किल परिस्थिति उत्पन्न हो जाती है। चालक नहीं होने की सूचना विभाग को दे दी गयी है।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve