देवघर: ब्लू बेल्स स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
आज दिनांक 07/11/2023 को देवघर के सुप्रसिद्ध डॉक्टर नायक एवं मैत्रेया स्कूल के निदेशक एस.डी.मिश्रा के द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार, फूलदार एवं छायादार वृक्ष जैसे आम, सहतूत, आंवला,केला, केशर, गुड़हल, रुद्राक्ष आदि वृक्ष हैं उपहार स्वरूप ब्लू बेल्स स्कूल को प्रदान किया गया।
मौके पर ब्लू बेल्स के निदेशक प्रेम कुमार एवम प्राचार्या पूनम झा उपस्थित थीं। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने मिलकर अपने हाथों से वृक्षारोपण किया। डॉक्टर नायक ने बताया कि इन दिनों प्रदूषण अपने चरम पर है इनको नियंत्रित करने का एकमात्र उपाय अधिक से अधिक वृक्ष लगाना है। मैत्रिया स्कूल के निदेशक एस.डी.मिश्रा ने कहा कि अगर हम वास्तव में स्वस्थ रहकर जीवित रहना चाहते है, एवम निरोगी काया में मालिक बनना चाहते है तो अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए। ब्लू बेल्स के निदेशक प्रेम कुमार ने कहा कि वृक्ष हमे ऑक्सीजन देने और कार्बन डाइऑक्साइड को लेने के अलावा वृक्ष पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करतें हैं। जिससे वायु शुद्ध और ताजी होती है। प्राचार्या पूनम झा ने कहा कि प्राणियों को नियमित स्वस्थ रहने के लिए पर्यावरण का संरक्षण अतिआवश्यक है।हमे पर्यावरण संरक्षण एवम संवर्द्धन के लिए एक दिवसीय नही बल्कि बहु दिवसीय अभियान चलाना होगा । आज लगाए गए वृक्ष के द्वारा आनेवाली अनेक पीढियां लाभान्वित होगी। इस पुनीत कार्यक्रम के आयोजित होने से स्कूल के सभी शिक्षक एवम शिक्षिका आनंदित नजर आ रहे थे । स्कूल में उपस्थित सभी व्यक्ति की भागीदारी सराहनीय रही।