दुमका: पक्की सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण महिलायें पहुंची उपायुक्त कार्यालय
जामा प्रखंड के भूटोकोड़िया पंचायत के चुंडोभा गांव की महिलायें मंगलवार को पक्की सड़क की मांग को लेकर उपायुक्त दुमका के कार्यालय में पहुंची और आवेदन दिया। महिला एलिना सोरेन ने आवेदन में बताया है कि बीते 16 वर्ष पूर्व गांव रांगा से चुंडोभा गांव को कच्ची सड़क के द्वारा जोड़ा गया। तबसे आज तक इस सड़क की न तो मरम्मत की गयी और न ही इसका पक्कीकरण ही किया गया। सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है। जिसपर कोई सवारी गाड़ी नहीं चल सकती है। पैदल भी लोग मुश्किल से ही आ जा पाते हैं। प्रसव के दौरान महिलाओं को या बीमार आदमी को डेढ़ किलोमीटर चारपाई पर टांगकर ले जाना पड़ता है।
इसी मांग को लेकर महिलाओं ने उपायुक्त से गुहार लगायी है, जिसमें आशालता टुडु, एलिजाबेथ हेम्ब्रम, राहील मुर्मू, अनुप्रिया टुडु, एलविना टुडु, फूलमनी हांसदा, स्टेफन मुर्मू, जोबा हेम्ब्रम आदि शामिल थी।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve