स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार और स्वदेशी अपनाओ के लिए ‘स्वदेशी सन्देश यात्रा’
दिनांक 10 नवंबर 2023 को धनतेरस के अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच द्वारा समाज में स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी एवं उपयोगिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्थानीय कुंवर सिंह जी चौक से टावर चौक तक स्वदेशी संदेश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा के माध्यम से लोगों के बीच चीन द्वारा दुर्भावना से ग्रसित होकर भारत के साथ पूर्व में किए गए गद्दारी एवं वर्तमान में भारतीय सीमा पर किए जा रहे कायरता पूर्ण कारनामों का उजागर करते हुए उनसे चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेश निर्मित सामानों की खरीदारी करने का आग्रह किया गया। लोगों से आग्रह किया गया कि वे चीनी या अन्य विदेशी वस्तुओं का परित्याग कर उनके स्थान पर स्वदेश निर्मित सामानों की खरीदारी करें और इस प्रकार भारत माता के प्रति अपनी सच्ची निष्ठा और देशभक्ति का परिचय दें। ज्ञात हो कि यदि हम अपने देश में बनाई गई वस्तुओं की खरीदारी और उपयोग करते हैं तो हमारा देश आर्थिक रूप से मजबूत होगा और बेरोजगारी भी दूर होगी। इस स्वदेशी संदेश यात्रा का समापन टावर चौक पर दीप प्रज्वलन के साथ की गई।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक गौरी शंकर शर्मा, स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत समन्वयक मनोज कुमार सिंह, पंडा धर्म रक्षिणी सभा के मंत्री अरूणानंद झा,रीता चौरसिया, अभय कुमार सिंह, स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक संजय कुमार सिंह, जिला संगठन मंत्री जीवेश सिंह,जिला सहसंयोजक राजीव झा, जिला संपर्क प्रमुख मिथिलेश बाजपेई, विभाग महिला प्रमुख आशा झा, एडवोकेट दरवेश पांडे, गणेश पोद्दार, बबलू सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।