देवघर: मोहनपुर सीएससी हॉस्पिटल के बाहर गंदगी का अंबार, सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति
सीएचसी हॉस्पिटल मोहनपुर बीमार घर बना हुआ है इन दिनों जहां तहां गंदगी का अंबार लगा रहता है। सड़ रहे कूड़े के अंबार से हॉस्पिटल में आने जाने वालों के लिए परेशानी का सबक बन रहा है। अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह निष्क्रिय दिख रहा है कभी कबार जब जिला पदाधिकारी सदर अस्पताल की विजिट सूचना होती है तो उसे समय अस्पताल प्रबंधन और सफाई कर्मी एक्टिव दिखते हैं फिर भूल जाते हैं कि हॉस्पिटल में सफाई की जरूरत है।
दरअसल महिला प्रसव के मुख्य द्वार के बाहर कूड़े और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। मुहाने से लेकर अंदरूनी हिस्से में जगह-जगह गंदगी नजर आती है मेरी भी कमल प्रवाही नहीं है चाय के कप डाल देते हैं सफाई कर्मी ने उठाना तक मुंसिफ नहीं समझते ऐसे में सफाई व्यवस्था लचर है। अस्पताल के बाहर कूड़े कचरे का ढेर लगा हुआ है ।इन गंदगी के बीच इलाज करना मरीजों की मजबूरी है। अस्पताल में ब्लीचिंग पाउडर का नियमित छिड़काव जरूरी है फिनायलों से वार्डों की सफाई तो होती है वह अभी सुबह में किसी विशिष्ट लोगों को आने की सूचना मिलती है तो दिन में भी वार्डों की फिनाइल से साफ सफाई करा दी जाती है हालांकि मामले को लेकर कोई मरीज या उनके परिजन शिकायत दर्ज नहीं करते क्योंकि कि हर कोई जल्दी से इलाज करा कर इन कूड़े गंदगी से नरक से निकलने की फिराक में होता है।