दुमका: उदीयमान भगवान भास्कर को प्रातः कालीन अर्घ्य प्रदान करने के साथ चार दिवसीय छठ पूजा का हुआ समापन
बासुकीनाथ: सूर्योपासना एवम लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का समापन सोमवार को उदीयमान भगवान को प्रातः कालीन अंतिम अर्घ्य प्रदान के साथ ही चारदिवसीय छठ पूजा का समापन हो गया।
सोमवार अहले सुबह से ही बासुकीनाथ शिवगंगा सरोवर में ही छठव्रतियों का आगमन प्रारंभ हो गया था। शिवगंगा सरोवर की सुंदरता और पवित्रता और सूर्य भगवान की भक्ति का अनोखा संगम नजर आ रहा था। दर्जनों परवैतीन महिलाएं शिवगंगा सरोवर में जल में प्रवेश कर सूर्यभागवान की आराधना में लीन हो भगवान भास्कर के उगने का इंतजार कर रही थी। शिवगंगा सरोवर के चारो तरफ उत्सव सा माहौल था। प्रातः कालीन सूर्य को अर्घ्य देने के इंतजार में सैकड़ो छठव्रती शिवगंगा के छठ घाट में इंतजार में थे। सूर्य भगवान के उदय होने की किरणे जब छठव्रतियों को पड़ी तो सभी भगवान को नेम निष्ठा से अर्घ्य प्रदान प्रारंभ किया। छठ पूजा के समापन के बाद महिलाओं ने सुहागिनों को एक दुसरे को सिंदूर लगाया और प्रसाद वितरण किया।
रिपोर्ट- शोभाराम पंडा Shobharam Panda