दुमका: रेड क्रॉस सोसाइटी ने छठ व्रतियों के लिए खुटा बांध छठ घाट पर लगाया नि:शुल्क दुग्ध वितरण शिविर
दुमका: लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत के अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, दुमका के सचिव डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव द्वारा खुटा बांध तालाब के छठ घाट पर छठ व्रतियों के अर्घ्य के लिए दूध, घी, अगरबत्ती आदि का निःशुल्क वितरण किया।
डॉ अमरेन्द्र ने बताया कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा प्रतिवर्ष छठ व्रतियों के लिए निशुल्क दूध वितरण शिविर एवं चिकित्सा शिविर लगा कर छठ व्रतियों की सेवा के लिए तत्पर है। छठ पर्व लोक आस्था, स्वच्छता, आपसी प्रेम और भाईचारा का प्रतीक है। छठ घाट पर सभी भक्त, उच्च-नीच, अमीर-गरीब, जाति-धर्म के बंधन को तोड़ते हुए एक साथ कतार बद्ध होकर भगवान भास्कर की उपासना करते हैं। इस पर्व में सभी एक दूसरे का सहयोग करते हैं।
शिविर में सैकड़ों छठ व्रतियों ने आकर दुघ, घी, अगरबत्ती आदि प्राप्त किया।
मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रमोद पंडित, रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य गौरव मिश्रा, रामसुंदर पंडित व संतोष मंडल, छतीस महतो सहित कमेटी के निरंजन यादव, अशोक कुमार साहा, संदीप कुमार, मोहन साह सहित कई लोगों ने सहयोग किया।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan