दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: जगधात्री पूजा संपन्न

दुमका: शहर के.के.बी. वाटिका श्रीरामपाड़ा में मंगलवार को झारखंड बंगाली समिति के द्वारा श्री श्री 108 जगधात्री पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रद्धा पूर्ण एवं पवित्रता के साथ संपन्न हुआ। सुबह 7:00 बजे षष्ठी पूजा प्रारंभ के साथ 3:00 बजे अपराह्न नवमी विधि पूजा एवं पुष्पांजलि पाठ संपन्न हुआ। संध्या 6:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।बोलपुर के प्रसिद्ध बाउल संगीत के कलाकार, बांसुरी कलाकार देवघर एवं तबला कलाकार देवघर से प्रस्तुत करेंगे। स्थानीय कलाकार नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत करेंगे। यह जगधात्री पूजा विगत 10 वर्षों से मनाया जा रहा है।

समिति के अध्यक्ष प्रो. डॉ वाणी सेनगुप्ता ने माता जगाधात्री से झारखंड वासियों का मंगल कामना किया। समिति के जिला सचिव सुब्रत सिंह ने इस पवित्र दिवस में माता से सभी के लिए समृद्धि एवं सुख की कामना की विधि विधान से संपूर्ण पूजा पाठ राजनगर पश्चिम बंगाल के पुजारी अपूर्व आचार्य ने संपन्न कराया।
इस शुभ कार्यक्रम को संपन्न कराने में विमल भूषण गुहा, अमिता रक्षित, मनोज नाथ, नीरज नाग, दिवाकर महतो, स्वरूप सेनगुप्त, सुनेन्दू सरकार, मोनालिसा सेनगुप्ता, पूर्वी नाग, अनामिका दास, अर्पिता नाग, श्वेता चक्रवर्ती, प्रदीप चक्रवर्ती, जनार्दन गोराई, सुशीत बरन चक्रवर्ती, प्रेम केसरी, दिलीप सेन, डॉ मनोज कुमार घोष आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सुबह 6:30 बजे समिति के महिला भक्तों के द्वारा कलश लेकर श्रद्धा बड़ा बांध से जल लेकर केवी वाटिका में पदार्पण किया गया।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan