कोडरमा: डीएवी में हुआ क्लस्टर स्तरीय डीएवी स्पोर्ट्स का आयोजन
डीएवी पब्लिक स्कूल, कोडरमा में डीएवी क्लस्टर स्तरीय खेलों का उद्धघाटन समारोह भव्य रूप से हुआ। प्राचार्य और सभी खेल शिक्षकों ने डीएवी स्पोर्ट्स ध्वजारोहण कर खेल का महाकुम्भ का आगाज़ किया। खेल भावना को बनाए रखने के लिए सभी खिलाड़ियों को शपथ पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल के फुटबॉल उपकप्तान सागर ने दिलाई।
प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बैलून उड़ा कर तथा फुटबाल टूर्नामेंट ओपन का उद्घोष कर औपचारिक रूप से खेल का शुरुआत होने की घोषणा की। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल अनुशासन और खेल भावना को बनाए रखने की बात कही। ।साथ ही डीएवी झारखंड जोन एफ के क्षेत्रीय निदेशक एवं क्लस्टर हेड निशिकांत कर को डीएवी पब्लिक स्कूल कोडरमा में फुटबॉल मैच आयोजित करवाने के लिए अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए पूरे उत्साह, उमंग और जोश के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन शहर के जाने-माने जगन्नाथ जैन कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 मिथिलेश कुमार उपाध्याय के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। उन्होंने खिलाड़ियों से रूबरू होते हुए फुटबॉल को किक मारकर खेल की शुरुआत की। फुटबॉल मैच डीएवी कोडरमा, डीएवी बरही और डीएवी गिद्दी के बीच खेला गया । सेमीफाइनल मैच डीएवी बरही और गिद्दी के बीच खेला गया। जिसमें डीएवी गिद्दी डीएवी बरही को हराकर फाइनल मैच में पहुंचा । फाइनल मैच डीएवी कोडरमा और डीएवी गिद्दी के बीच खेला गया। जिसमें डीएवी कोडरमा ने डीएवी गिद्दी को चार शून्य गोल से हराया।
मैच के समापन में सभी टीमों को विद्यालय के प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार सिंह ने संबोधित किया। उनके द्वारा विजयी टीम डीएवी कोडरमा ने डीएवी गिद्दी को क्रमशः विनर और रनर ट्रॉफी प्रदान की गई और गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल पहनाए गए। धन्यवाद ज्ञापन सुपरवाइजरी हेड मौसुमी मल्लिक द्वारा किया गया। शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।