दुमका: सिनी संस्था के पंचासवीं वर्षगांठ पर फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
दुमका: जामा के बेलकूपी मैदान में रविवार को चाइल्ड इन नीड इंस्टीट्यूट (सिनी) की पचासवीं वर्षगांठ के अवसर पर किशोरी सशक्तिकरण हेतु आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का उद्घाटन मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति के चैयरपर्सन डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव ने किया।
मौके पर डॉ यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चाइल्ड इन नीड इंस्टीट्यूट द्वारा विगत 5 दशकों से अभिवंचित वर्गों, विशेषकर बच्चों एवं महिलाओं के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं के संचालन में सहयोग कर शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण सम्बन्धी सूचकांकों को बेहतर करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है।
50 वर्षों की इस गौरवपूर्ण यात्रा के विभिन्न आयामों एवं समुदाय में काम करने की सीखों को आगे बढ़ाने के लिए संस्था द्वारा विभिन्न स्तरों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी दिशा में संस्था के प्रमुख हितग्राहियों में से एक किशोरी बालिकाओं का जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में लेदापैसा एवं भूटोकोड़िया ए के बीच फाइनल खेला गया, जिसमें भूटोकोड़िया ए ने एक गोल देकर मुकाबला जीत लिया। विजेता टीम को सिनी संस्था के स्टेट हेड अनिता सिन्हा द्वारा कप देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं उपविजेता टीम को मोहबना पंचायत के मुखिया गुलाब सोरेन ने कप देकर पुरस्कृत किया।
मौके पर सुरेश मुर्मू, प्रमोद पंडित, चेतन कुमार, कौशल कुमार, इग्नेशियस सोरेन सहित दर्जनों खेलप्रेमी मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve