देवघर (शहर परिक्रमा)

इनरव्हील क्लब ऑफ़ देवघर की पहल पर तनाव प्रबंधन व सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन के जागरूकता के लिए गोष्ठी का आयोजन


इनरव्हील क्लब ऑफ़ देवघर की अध्यक्ष सारिका साह की पहल पर स्टेशन रोड स्थित आईएमए हाल में तनाव प्रबंधन व सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन के जागरूकता के लिए एक गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देवघर सिविल सर्जन डॉ. राजीव रंजन, देवघर एम्स की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति प्रिया, मनोचिकित्सक आदेश अग्रवाल तथा विनायक अस्पताल की डॉ. के. पल्लवी उपस्थित थे। कार्यक्रम में तनाव प्रबंधन की विभिन्न तकनीक के बारे में शिक्षित करने का प्रयास किया गया ताकि लोग साकारात्मक तरीके से जीवन जी सके।


मौके पर उपस्थित डॉक्टर्स ने बताया की वर्तमान समय में तेजी से बदलती जीवन शैली के कारण तनाव एक आम समस्या बनकर उभरी है जिसका सीधा प्रभाव हमारे मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ता है ।


डॉ. आदेश द्वारा सभी को तनाव मुक्त रहने के अनेक उपाय बताए गए और उन्होंने बहुत अच्छे से सभी के सवालों का जबाव दिया।
सिविल सर्जन द्वारा सभी से आग्रह किया गया कि सर्वाइकल कैंसर की 35 वर्ष की उम्र के बाद समय-समय पर स्क्रीनिंग जरूर कराए ताकि बीमारी का सही समय पर पता चल जाए और इलाज हो सके ।
उन्होंने 13 वर्ष से ऊपर की लड़कियों को वैक्सीन लगवाने की सलाह दी ताकि भविष्य में इस बीमारी से बचा जा सके।
डॉ. पल्लवी ने उपस्थित सभी सदस्यों को सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन के बारे में अवगत कराया तथा इस वैक्सीन को लगवाने की सलाह दी ।साथ ही यह भी बताया कि सर्वाइकल कैंसर इकलौता ऐसा कैंसर है जिसको HPV वैक्सीन से रोका जा सकता है । इसलिए इसका प्रचार प्रसार बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि अफवाह है कि वैक्सीन लेने से बहुत सी समस्याएं होती है जबकि ऐसा कुछ नहीं होता। सामान्य वैक्सीन की तरह ही इस वैक्सीन को लेने से हल्की-फुल्की बुखार या दर्द की समस्या होती है बाकी कुछ नहीं होता। इसलिए माताओ को सही जानकारी प्राप्त कर अपने बच्चों को यह वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए।
इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों के साथ-साथ अनेक नर्सिंग स्टाफ तथा करीब साठ बच्चियों भी उपस्थित थी। डॉक्टरो के स्पष्ट विवेचन और तथ्यों पर प्रकाश डालने के कारण कुछ माताएं वैक्सीन दिलवाने के लिए इच्छुक दिखी।


अंत में क्लब अध्यक्ष सारिका साह ने सभी को उपस्थिती के लिए आभार किया। कार्यक्रम में क्लब की सदस्य रेखा सिंघानिया, श्वेता केसरी, सोना खेतान, सोनिका चौधरी, प्रीति अग्रवाल आदि उपस्थित थी। मंच संचालन रश्मि रंजन झा ने किया।
यह जानकारी क्लब एडिटर कंचन मूर्ति साह ने दिया।