दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: थानपुर पंचायत में आयोजित शिविर में पांच लाभुकों को आंन द स्पॉट मिला आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ

दुमका (जामा): राज्य सरकार व जिला प्रशासन के सक्रिय प्रयासों से सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है। सरकार व जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले के वंचित लाभुकों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जाय।

इसी कड़ी में जामा प्रखंड के थानपुर पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 5 लाभुकों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ प्राप्त हुआ। लाभुकों ने अपने पंचायत में आयोजित शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में अपना आवेदन सौंपा था। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन लाभुकों के आवेदन पर आवश्यक जांच करते हुए स्वीकृति प्रदान की गई। स्वीकृति मिलने पर लाभुकों के चेहरे के खिल उठे,उन्होंने सरकार को जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में कई दिनों से परेशानियों से जूझ रहे थे, सरकार की महत्वकांक्षी कार्यक्रम के माध्यम से आज आयुष्मान कार्ड प्राप्त हो पाया, सरकार को बहुत बहुत आभार। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लोगों, विशेषकर गरीब और कमजोर वर्गों को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना है।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve