देवघर: दिव्यांग बच्चों ने किया एक दिवसीय भ्रमण
झारखण्ड शिक्षा परियोजना, देवघर के द्वारा समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों का जिला स्तरीय एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट कराया गया। इस एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम के लिए जिले के दसों प्रखण्डों से चयनित सामान्य विद्यालय में अध्ययनरत कुल साठ दिव्यांग छात्र-छात्रा शामिल हुए।
विजिट कार्यक्रम का शुभारम्भ झारखण्ड शिक्षा परियोजना देवघर के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री शिव शंकर प्रभात, एपीओ श्रीमती कुमारी डोली (समवेशी शिक्षा प्रभाग प्रभारी) एपीओ श्री संजय कुमार, अशोक कुमार, श्रीमती आभा मंडल (के.जी.बी.वि. प्रभाग) डीआरपी श्रीमती मधु कुमारी, सुनीता होरो, रामसागर कुमार, संतोष कुमार व अन्य पदाधिकारीयों ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया।
एपीओ कुमारी डोली ने जानकरी देते हुए कहा कि यह एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट में हमारे सभी दिव्यांग बच्चों को जिले के आकर्षणीय जगह जैसे पार्क, पहाड़, नदी डेम आदि स्थलों का भ्रमण कराया गया एवं इन स्थलों में स्थित सभी वस्तुवों के बारे में विस्तृत रूप से बच्चों को जानकारी दिया गया। इस दौरान उपस्थित सभी दिव्यांग बच्चे इन जगहों का भ्रमण करते हुए पुरी ऊर्जा के साथ मनोरंजन किया और गीत-संगीत गाकर आनंद उठाया।
सभी दिव्यांग बच्चे इस दौरान काफी उत्साहित दिखे।
इस एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का सफल संचालन कराने में जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय, देवघर से कुमारी डोली, नीरवाण खलखो, सुभाषिणी कुमारी, आशा कुमारी, भागीरथ राय, जितेन्द्र कुमार, मनीष आनंद पाण्डेय, शोभा कुमारी, नरेंद्र कुमार, रोजी कुमारी, रूबी कुमारी, राहुल कुमार दास, मनोज कुमार तथा मो गुलाम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।