दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन

दुमका: सिविल सर्जन सभागार , दुमका में शुक्रवार को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत चिकित्सा पदाधिकारियों का दो दिवसीय कुष्ठ उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ. बच्चा प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में दुमका के सभी दस प्रखंडों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
प्रशिक्षण में बतौर प्रशिक्षक डेमियन फाउंडेशन के स्टेट कॉर्डिनेटर डॉ गौतम कुमार, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ विजय हांसदा, जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ राजेश कुमार वर्मा, डेमियन फाउंडेशन के जोनल कॉर्डिनेटर बलराम महतो शामिल हुए। इस प्रशिक्षण सत्र में दुमका के संभावित एवं प्रभावित कुष्ठ रोगियों के बेहतर उपचार तथा दवा प्रबंधन के विषय में विस्तार से चर्चा की गई।
सिविल सर्जन डॉ. बी पी सिंह ने सभी आगत चिकित्सा पदाधिकारी से कुष्ठ रोगियों को चिन्हित करने के लिए नवीनतम चिकित्सा पद्धति से अवगत कराया। उन्होंने प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इससे नए एवं छुपे हुए कुष्ठ रोगी को सामने लाया जा सकेगा।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan