दुमका: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन विषय पर कार्यशाला आयोजित
दुमका: एसकेएमयु विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति प्रो डॉ बिमल प्रसाद सिंह के निर्देशानुशार बुधवार को जामताड़ा कॉलेज जामताड़ा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता विश्वविद्यालय के सहायक डीएसडब्लू डॉ पूनम हेम्बम और जनसम्पर्क पदाधिकारी दीपक कुमार दास और कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज शामिल हुए।
ज्ञात हो राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय यूजी प्रोग्राम का क्रियान्वयन में हो रहे समस्याओं को देखते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति बिमल प्रसाद सिंह के निर्देश पर संथाल परगना के कुल 5 जिलों के विभिन्न कॉलेजों में 18 से 22 दिसंबर तक नई शिक्षा नीति का क्रियान्वयन विषय पर विश्वविद्यालय की और से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। 18 दिसंबर 2023 को यह कार्यशाला दुमका जिला के एस पी कॉलेज में आयोजित किया गया था जिसमें दुमका जिला के सभी अंगभूत, मॉडल और सम्बद्ध महाविद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों ने भाग लिया था। 19 दिसंबर 2023 को देवघर कॉलेज में यह कार्यशाला आयोजित किया गया था जिसमें देवघर जिला के कुल 6 कॉलेजों के प्रचार्य सहित सम्बन्धित महाविद्यालय के नामांकन प्रभारी और शिक्षकों ने भाग लिया था।
बुधवार को इसी कड़ी में जामताड़ा महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जामताड़ा जिला के कुल 6 कॉलेजों के प्रचार्यों एवं सम्बन्धित महाविद्यालय के नामांकन प्रभारी और शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला का शुभारंभ विश्वविद्यालय का कुलगीत के साथ हुआ उसके बाद जामताड़ा महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. अजय राज खालको ने विश्वविद्यालय से आये मुख्य वक्ताओं को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर स्वागत कराया।
विश्वविद्यालय की सहायक डीएसडब्लू डॉ. पूनम हेम्बम में पीपीटी के माध्यम से चार वर्षीय यूजी प्रोग्राम का रेगुलेशन पर विस्तार से चर्चा की एवं बतौर दुसरे वक्ता विश्वविद्यालय के पीआरओ दीपक कुमार दास ने नई शिक्षा नीति के तहत चयन किए जाने वाले सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन के साथ क्रेडिट फ्रेमवर्क पर चर्चा किया। प्रश्नोत्तर सत्र में दोनों वक्ताओं ने उपस्थित शिक्षकों का नई शिक्षा नीति के कार्यान्वयन सम्बन्धित संशय को दूर किया। अंत में महाविद्यालय के प्रोफेसर इंचार्ज अजय राज खालको का धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हो गया।
कार्यशाला में जामताड़ा जिला के कुल 6 कॉलेज क्रमशः बीजेए कॉलेज कुंडहित, डिग्री कॉलेज नाला, डिग्री कॉलेज फतेपुर, जामताड़ा कॉलेज, एवं जे एस महाविद्यालय मिहिजाम के प्राचार्य, सम्बन्धित महाविद्यालय के नामांकन प्रभारी और शिक्षक शामिल हुए।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan