दुमका: भूटोकोड़िया पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आबुआ आवास का 665 आवेदन हुए प्राप्त
दुमका (जामा): प्रखंड के भूटोकोड़िया पंचायत स्थित मैदान में गुरुवार को शिविर लगाकर आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर बीडीओ डॉ विवेक किशोर, जिला परिषद सदस्य ललिता मुर्मू, स्थानीय मुखिया कमीशन सोरेन, सामाजिक कार्यकर्ता सत्तार खां एवं रामकृष्ण हेम्ब्रम ने संयुक्त रूप से लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्वीकृति पत्र एवं परिसंपत्तियों का वितरण किया, जिसमें निःशुल्क साइकिल वितरण योजना में विशाल शेखर मुर्मू, सुलेमान सोरेन, आनंद सोरेन, प्रमिला बेसरा, निरोशिमा हेंब्रम एवं चंद्रशेखर मंडल को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। वन विभाग द्वारा निःशुल्क पौधा वितरण किया गया। इसके अलावा मनरेगा योजना में जॉब कार्ड एवं मेट किट, आपूर्ति विभाग द्वारा सोना सोबरन धोती साड़ी योजना एवं कंबल वितरण योजना के तहत लाभुकों को धोती साड़ी एवं कंबल प्रदान किया गया। बाल विकास परियोजना द्वारा लगे स्टॉल के सामने गर्भवती महिला सावित्री सोरेन एवं मालोती मुर्मू को डलिया में फल एवं सब्जी देकर गोद भराई की रस्म अदायगी की गयी। जबकि छह माह के शिशु ओमेन राय को खीर खिलाकर अन्नप्रासन कराया गया। कार्यक्रम में सभी विभागों से लगभग 20 स्टॉल लगाकर लोगों से 894 आवेदन प्राप्त किया गया।
इस मौके पर डॉ रमेश उरांव, पंचायत सचिव अशोक मंडल, कंप्यूटर ऑपरेटर सतीश कुमार, गौरचंद पाल, हेमंत कुमार, गौतम कुमार, चंदन कुमार, मेहताब आलम सहित प्रखंड और अंचल के कर्मी उपस्थित थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve