देवघर: 21वें देवघर पुस्तक मेला का भूमि पूजन संपन्न
12 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक चलने वाले 21वें देवघर पुस्तक मेला का आज बीएड कॉलेज ग्राउंड में लीला मंदिर के स्वामी ध्यान चैतन्य जी महाराज के सान्निध्य में किया गया। पुरोहित देबू फलाहारी ने मेला प्रभारी आलोक मल्लिक और सचिव निर्मल कुमार को संकल्प कराके भूमि पूजन संपन्न कराया। पवन टमकोरिया ने पूजा में सहयोग किया। संपूर्ण आयोजन मेला अध्यक्ष युधिष्ठिर राय और मेला संयोजक डॉ. सुभाष चंद्र राय की देख रेख़ में संपन्न हुआ। भूमि पूजन के साथ ही पंडाल निर्माण का कार्य शुरू हो गया है तथा 10 जनवरी तक मेला सजकर तैयार हो जाएगी। 12 जनवरी को मेला उद्घाटन से एक दिन पूर्व लगभग 80 स्टालों में पुस्तक की महफिल और प्रदर्शनियां दर्शकों के लिए सज जाएगी।
इस बार पुस्तक मेला में 50 से अधिक प्रकाशकों और पुस्तक वितरकों के स्टॉल लगेंगे। मेला में हेंडीक्राफ्ट, कला प्रदर्शनी और फूड कोर्ट भी लगेंगे।
इस अवसर पर कोर कमिटी के बीरेंद्र सिंह, रामसेवक सिंह गुंजन सहित एसपी सिंह, प्रशांत सिन्हा, ई. एस. पी. सिंह, जलेश्वर ठाकुर, प्रणय कुमार, हरि ओम शर्मा, सुमन बाजपेयी, प्रीति कुमारी, माया केसरी, प्रेमलता देवी, राहुल रंजन, मीडिया सेल सहयोगी नवीन शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।