दुमका (शहर परिक्रमा)

ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालय के मुख्यधारा से जोड़कर उनको विद्यादान देना बहुत ही पुण्य का कार्य: प्रभारी प्राचार्य

दुमका: शिक्षा सचिव झारखण्ड के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, दुमका के मार्गदर्शन में डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस दुमका द्वारा शिक्षा विभाग के महत्वकांक्षी अभियान सीटी बजाओ उपस्थिति बढाओ का धरातल पर शत प्रतिशत सफलता के लिए डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस दुमका (प्लस टू जिला स्कूल, दुमका) के प्रभारी प्राचार्य महेन्द्र राजहंस के नेतृत्व में गुरुवार को सोशल मीडिया कैम्पेन चलाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा विद्यालय के पोषक क्षेत्र एवं दुमका नगर में भ्रमण कर अनामांकित एवं नामांकित ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालय में नामांकन कराने एवं उपस्थिति बढ़ाने के लिए सीटी बजाते हुए जनजागरण चलाया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व वार्ड पार्षद दीपक स्वर्णकार ने कहा कि विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा चलाया जा रहा सीटी बजाओ उपस्थिति बढाओ महाअभियान का शत प्रतिशत सफलता के लिए शिक्षकों एवं अभिभावकों के अलावे जनप्रतिनिधि भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।प्रभारी प्राचार्य महेन्द्र राजहंस ने कहा कि विभिन्न कारणों से विद्यालय के छात्र ड्रॉप आउट हो जाते हैं।
प्रभारी प्राचार्य श्री राजहंस ने कहा कि अनामांकित एवं नामांकित ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालय में नामांकन कराके एवं उनको विद्यालय के मुख्य धारा से जोड़कर उनको विद्यादान देना बहुत ही पुण्य कार्य है। जिस राष्ट्र के शत प्रतिशत नागरिक साक्षर होते हैं वह राष्ट्र विकास के चर्मोत्कर्ष पर पहुँचता है। श्री राजहंस ने सभी से अपील करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम का फोटो एवं वीडियो सभी छात्र छात्रा, जनप्रतिनिधि,शिक्षक एवं अभिभावक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड अवश्य करें ताकि इस महत्वाकांक्षी महाअभियान को जन जन तक पहुँचा कर बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके।जनजागरण के माध्यम से छात्र जागरण एवं अभिभावक जागरण महाअभियान का संचालन पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. दिलीप कुमार झा ने किया।
सीटी बजाओ उपस्थिति बढाओ महाअभियान में विद्यालय के छात्र छात्राओं के अलावे विद्यालय के शिक्षक मुदस्सर सुल्तान, अमित कुमार पाण्डेय, संजीव कुमार सिंह, रूपेश कुमार झा,रंजीत लायक,गौरांग चटर्जी, लखी टुडू, अर्चना कुमारी, विद्यासुंदर नन्दी, प्रकाश कुमार घोष, दिलीप कुमार, शिवराम सिमोन टुडू, राजेश कुमार साह एवं प्रदीप पाण्डेय के अलावे विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan