देवघर: कचड़ा डिपो के अंदर कचड़ा चुनने के क्रम में बच्चे की मौत
नगर थाना अंतर्गत नगर निगम के कचड़ा डिपो के अंदर कचड़ा से सामान चुनने के क्रम में एक सात वर्षीय बच्चे की मौत से आक्रोशित परिजनों ने नगर निगम कार्यालय के निकट जलसार की ओर जाने वाले मार्ग को घँटों जाम कर दिया। जिससे उक्त सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर परिजनों ने जेसीबी ड्राइवर पर आरोप लगाते हुए कहा कि ड्राइवर ने जान बूझकर बच्चे को जेसीबी के हेंगर से दाब दिया है।
घटना के विषय में बताया जा रहा है कि प्रत्येक दिन के तरह ही निगम के कचड़ा डिपो के अंदर जेसीबी के माध्यम से कचड़ा को एकत्रित किया जा रहा था इसी क्रम में कुछ बच्चे जो प्रायःकचड़ा चुनने के लिए आते थे वह भी अंदर ही थे, इसी क्रम में यह घटना घटी है। वहीं परिजनों ने जेसीबी ड्राइवर पर आरोप लगाते हुए कहा की वह शराब के नशे में था और जान बूझकर घटना को अंजाम दिया है।
बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर नगर थाना के अधिकारी पहुंचकर आगे की कार्यवाई में जुट गए।