दुमका: लायंस क्लब द्वारा किया गया पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन
दुमका: लायंस क्लब दुमका स. प. के द्वारा शनिवार को पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन लायन शहर के ए. के.दास रोड स्थित लायन डॉ.अमिता रक्षित के आवास पर किया गया। जिसमें 53 प्रतिभागियों ने भिन्न भिन्न किस्म के पुष्प गेंदा, डहलिया, स्नोबॉल, पिटूनिया, एस्टर एवं अन्य प्रकार के पुष्प लेकर प्रतियोगिता में शामिल हुए। सभी पुष्प को अवलोकन करने के बाद निर्णायक मंडल ने रितेश जायसवाल को प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार रामलखन कापड़ी, तृतीय पुरस्कार अब्दुल राशिद और सांत्वना पुरस्कार शुभम रॉय को दिया गया। इन सभी को क्लब के अध्यक्ष लायन डॉक्टर शमीम अंसारी ने मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं पौधों एवं पुष्प के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पौधा और फूल हमारे जीवन में रंग भरते हैं, हमें तनाव मुक्त करते हैं। क्लब के सचिव लायन प्रदीप्तो मुखर्जी ने कहा कि क्लब द्वारा इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। अगले सप्ताह क्लब द्वारा जरूरत मंद लोगो के बीच कम्बल का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के संस्थापक मेलविन जोन्स के जन्म दिवस पर क्लब के अध्यक्ष लायन डॉ. शमीम अंसारी ने केक काटकर किया।
मौके पर क्लब के अध्यक्ष लायन डॉक्टर शमीम अंसारी, लायन रमण कुमार वर्मा, लायन डॉ. मनोज कुमार घोष, लायन डॉ. अखिलेश कुमार सिन्हा, लायन प्रदीप्तो मुखर्जी, लायन संदीप पटवारी, लायन सुनील कुमार साहा, लायन सतीश कुमार, लायन अमुल्य कुमार पाल, लायन रंजीता साहके अलावे क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan