दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: डीएमएफटी की बैठक संपन्न

दुमका: जिले के उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे की जिले के अध्यक्षता में मंगलवार को डीएमएफटी की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उपायुक्त ने वर्ष 2022-23 में डीएमएफटी के माध्यम से स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा की एवं निदेश दिया कि डीएमएफटी के तहत वर्ष 2022-23 में जो भी योजनाएं स्वीकृत हुई है उन सभी का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें।उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण पूर्ण हो।निर्माण कार्य मे किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाय।
उन्होंने कहा कि डीएमएफटी से 50, अनाबद्ध निधि से 50 तथा सीएसआर के तहत 50 आंगनबाड़ी केदो का निर्माण किया जाना है उपयुक्त में निर्देश दिया के निविदा सहित सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए निर्माण कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ किया जाए।
इस दौरान उन्होंने नीति आयोग द्वारा बनाए जाने वाले अंक कॉर्नर एवं डिजिटल आंगनबाड़ी के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
उपायुक्त ने निदेश दिया कि डीएमएफटी के माध्यम से सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन क्रय किया जाना है। कहा कि उच्च गुणवत्ता के मशीन तथा नैपकिन के लिए प्राकलन तैयार करें। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कॉलेज में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाया जाए।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan