दुमका: स्थानीय भाजपा सांसद ने 90 लाख की लागत से बननेवाले दो पीसीसी सड़कों का किया शिलान्यास
दुमका (जामा): स्थानीय भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने ग्रामीण विकास विभाग प्रमंडल दुमका के द्वारा निर्माण किये जाने वाले दो अति महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास मंगलवार को नारियल फोड़कर किया, जिसमें लगला पंचायत के बिराजपुर गांव से ताराटिकर 1.15 किलोमीटर लंबी सड़क तथा आरईओ सड़क कोयापड़ाही तक जाने वाली 1.5 किलोमीटर बनने वाली लंबी सड़क का शिलान्यास विभागीय अधिकारियों, संवेदक एवं कार्यकर्ताओं के मौजूदगी में किया गया है। सांसद सुनील सोरेन ने कहा पीसीसी निर्माण कार्य उत्तम गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य किया जायेगा। लेकिन ग्रामीणों को निगरानी रखने की आवश्यकता है ताकि सड़क निर्माण कार्य मजबूत टिकाऊ और दुरुस्त बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि दोनों ही सड़क काफी महत्वपूर्ण था जामा प्रखंड मुख्यालय, सप्ताहिक हाट और दुमका आने जाने में लोगों को सहूलियत होगी। सड़क की मांग काफी दिनों से हो रही थी। इस सड़क के जर्जर होने से आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को काफी समय से परेशानी हो रही थी।
इस मौके पर पूर्व उप प्रमुख इन्द्रकांत यादव, भदेश्वर मरिक, सुनील मरीक, कुमोद यादव, जीवलाल राउत, मुखिया मिलन देवी, फुटो देवी, नीलेश यादव, संजय कुंवर, हेमलाल मुर्मू, रूसीलाल मुर्मू, पुलिस हेम्ब्रम, मुखिया चंद्रावती देवी, पंसस गीता मरांडी, ग्राम प्रधान, मांझी हड़ाम, जोक मांझी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve