देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: ब्लू वेल्स स्कूल में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया सुभाष चंद्र बोस की जयंती

देवघर: आज दिनांक 23.01.24 को बावन बीघा स्थित ब्लू वेल्स स्कूल में सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान प्राचार्या पूनम झा ने नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया।
मौके पर स्कूल की प्राचार्या पूनम झा ने बच्चों से कहा कि आप सभी नेता जी के कथनों को अपने जीवन में उतारें। नेताजी कहा करते थे कि खुद पर भरोसा रखो दूसरों पर भरोसा करके सफलता प्राप्त नहीं होती।
स्कूल के सचिव प्रेम कुमार ने कहा कि नेताजी के नारे आज भी युवाओं में जोश भरने का काम करती है तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, दिल्ली चलो, जैसे नारे युवाओं को देश प्रेम से ओत प्रोत करते हैं।
शिक्षक रविकांत पांडे ने बच्चों को नेताजी के जीवनी से वृहद परिचय कराया।
सभी बच्चों ने मिलकर एक साथ वंदे मातरम, जय हिंद, के नारे लगाकर पूरे स्कूल प्रांगण को जोशीला बना दिया।
मौके पर उपस्थित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।