दुमका: डीडीसी ने निरीक्षण के दौरान किया एक जेई सहित सात पर स्पष्टीकरण
दुमका: जामा प्रखंड के मोहलबना पंचायत के गुनछुवा गांव का निरीक्षण उप विकास आयुक्त अभिजित सिन्हा ने बुधवार को किया। निरीक्षण में गुनछुवा में पहाड़िया समाज के मुलभुत सुविधा से अवगत हुए एवं बारी बारी से ग्रामीण पहाड़िया परिवार की समस्या को सुना व समाधान का अश्वासन भी दिया। मौके पर उन्होंने बिरसा आवास, जलमिनार, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं विधालय का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय गुनछूवा के निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने छात्रों से एमडीएम एवं पढ़ाई संबंधी जानकारी प्राप्त की। साथ ही विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति एवं विद्यालय की विधि व्यवस्था को लेकर शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछा। साथ ही गुनछुआ आंगनबाड़ी केंद्र से अवैध कब्जे को हटाने को लेकर प्राथमिकी करने का निर्देश डीडीसी ने दिया। इसके उपरांत डीडीसी ने प्रखंड मुख्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक की। जिसमें पंचायत वार सभी रोजगार सेवक से मनरेगा योजनाओं में प्रगति की जानकारी ली। साथ ही पांच पंचायतों में मनरेगा कार्य में शिथिलता को लेकर पांच रोजगार सेवक मीना मर्शिलिना मरांडी, संगीता सोरेन, प्रोली सोरेन, शिवचरण सोरेन एवं रूपेश रंजन से स्पष्टीकरण पूछा गया। साथ ही एक कनीय अभियंता रंजन कुमार हेम्ब्रम से भी स्पष्टीकरण पूछा गया।
इस दौरान मौके पर बीडीओ डॉ. विवेक किशोर, सीडीपीओ पूनम कुमारी टोप्पो, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गिरेंद्र यादव, बीपीआरओ अशोक कुमार गुप्ता, सहायक अभियंता गुंजन राज, संजीव कुमार दास, समन्वयक विकास मिश्रा, कनीय अभियंता विशाल गौरव, अनिकेत गुप्ता, पवन कुमार सहित सभी प्रखंड एवं अंचल कर्मी उपस्थित थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve