देवघर: संत कोलंबस स्कूल में मनाया गया सरस्वती पूजा समारोह
संत कोलंबस स्कूल,विलासी में आज दिनांक 14.02.2024(बुधवार) को बसंत पंचमी के अवसर पर बड़े ही धूमधाम से विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ विद्या और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी।उक्त अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार द्वारा माता को पुष्पांजलि अर्पण भी किया गया। छात्र-छात्राओं ने “हे शारदे माँ ..हे शारदे माँ …अज्ञानता से हमें ताड़ दे माँ” जैसी प्रार्थना को अपने समवेत् स्वरों मे गाकर माँ को आवाहन किया,ताकि हम सबों में सद्बुधि,सदविवेक और ज्ञान का समावेश हो सके।पूजनेपरांत प्रसाद वितरण किया गया।
उक्त पूजन के मौके पर विद्यालय परिवार की तरफ से “आज की शाम…माँ शारदे के नाम” एक आकर्षक भजन संध्या कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसको श्री तपन चक्रवर्ती(स्कूल संगीत शिक्षक)की सुमधुर खनकती आवाजों ने स्कूल के वातावरण में सरगम को पिरो दिया।दर्शक/श्रोता की तालियों की
गड़गड़ाहट से पूरा विद्यालय गुंजायमान हो गया।इस्कॉन देवघर की कीर्तन मंडली द्वारा प्रस्तुत “हरे कृष्ण हरे कृष्ण.. हरे राम हरे राम” कीर्तन ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया।उद्घोषक की भूमिका में आशुतोष कुमार थे।
सरस्वती पूजा समारोह को सफल बनाने में प्राचार्य गौरव शंकर की अगुवाई में श्रीमती करुणा ठाकुर, डेजी कुमारी, मीता दत्ता एवं परमानंद चौधरी, कौशल झा, ऋषिकेश मिश्रा, प्रियम कौशिक, कोमल, कशिश, आकाँक्षा, प्रीति, ईशाना, शताक्षी, डेजी वर्मा इत्यादि का प्रयास सराहनीय और सार्थक रहा।
कार्यक्रम की देखरेख का संपूर्ण प्रभार में शिक्षक श्री संजय झा एवं कार्यक्रम समन्वयक श्री अशोक कुमार सिंह थे।