कबड्डी पुरुष और महिला वर्ग का खिताब क्रमशः पुलिस लाइन तथा देवघर के नाम
देवघर और शिकारीपाड़ा वालीवाल का संयुक्त विजेता
खो खो पुरुष और महिला वर्ग में डंगालपाड़ा और सिदोकान्हू चैम्पियन
5000 मी. दौड़ में ब्रेंटियस बने चैंपियन
दुमका:प्रकृति की गोद में बसे, मयूराक्षी नदी के तट पर स्थित हिजला मेला परिसर में गुरुवार को कबड्डी, खो खो एवं वालीबॉल का फाइनल मुकाबला के साथ साथ 14 वर्ष से कम उम्र के बालक एवं बालिकाओं के लिए 200 मीटर दौड़ और आफिसियल के लिए 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
पुरुषों के लिए आयोजित 5000 मीटर की दौड़ में ब्रेन्टिंयस मरांडी, सुनील टुडू, मुकेश हांसदा टोनोय मुर्मू तथा संता हेंब्रम क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे तथा पांचवें स्थान पर रहे, 14 वर्ष से कम उम्र के बालकों के लिए हुए 200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में कारण मुर्मू, पीटरसन हांसदा तथा आकाश टुडू क्रमशः पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। ऑफिशियल के लिए आयोजित 100 मीटर की दौड़ में वरुण कुमार, मदन कुमार तथा विद्यापति झा क्रमशः पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चियों के लिए आयोजित 200 मीटर की दौड़ में पुतुल बास्की, पानो मरांडी तथा बिजली हेंब्रम पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहीं।
वर्ष 2024 में वॉलीबॉल का किताब देवघर तथा शिकारीपाड़ा टीम को संयुक्त रूप से दिया गया। विजयपुर की टीम उपविजेता रही। कबड्डी पुरुष वर्ग में पुलिस लाइन की टीम ने जामताड़ा को संघर्षपूर्ण मुकाबले में परास्त कर इस वर्ष का खिताब अपने नाम किया। पुरुष वर्ग खो-खो के फाइनल मुकाबले में डंगालपाड़ा की टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में जामताड़ा को दो पॉइंट से परास्त कर चैंपियन बना।
महिलाओं के लिए आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में देवघर ने जामताड़ा को परास्त कर फाइनल का खिताब अपने नाम किया जबकि अनुशासन के लिए भीकमपुर जमा की टीम को विशेष रूप से पुरस्कार दिया गया महिला वर्ग के को-को फाइनल मुकाबले में सीटों कानून हाई स्कूल दुमका की टीम ने पुलिस लाइन दुमका को चार अंक से परास्त कर फाइनल के खिताब पर कब्जा जमा लिया।
विजेता खिलाड़ियों को कार्यपालक विद्युत अभियंता अमिताभ बच्चन सोरेन तथा सेवानिवृत्त अग्र परियोजना निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने नकद एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जनजातीय हिजला मेला खेलकूद समिति के सह संयोजक उमाशंकर चौबे ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया जबकि मंच का संचालन मीडिया समन्वयक मदन कुमार ने किया।
सम्पूर्ण खेलकूद के आयोजन में खेलकूद मुख्य आयोजन समिति के जिला खेलकूद पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार, सह संयोजक उमाशंकर चौबे, बिमल भूषण गुहा, बालीवाल संयोजक गोविंद प्रसाद, ऐथलेटिक्स संयोजक वरुण कुमार, निमाय कांत झा, विद्यापति झा, वंशीधर पंडित, आकर्षक खेल संयोजक अरविंद कुमार, हैदर हुसैन, रंजीत कुमार मिश्रा, अमित कुमार, खो खो संयोजक मोइन अंसारी, कुलदीप सिंह, तीरंदाजी संयोजक देवीधन टुडू, गौरव कुमार सिंह, दाउद अली, सुशील हेंब्रम, अमरनाथ चौधरी, अग्नेश मुर्मू, डॉ रूपम कुमारी, आशीष रंजन भारती, सुनेन्दु सरकार, भारोत्तोलन संयोजक जयराम शर्मा, निशू कुमारी, कुश्ती संयोजक संदीप कुमार, जय बमबम, विनीत कुमार सिंह, प्रिंस राज सिंह, फरीद खान, अमित कुमार पाठक, ज्ञान प्रकाश, निर्मल हंसदा, विनय कुमार सिंह, अमित कुमार, नथानिएल मरांडी सहित आयोजन समिति के अन्य सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही।
रिपोर्ट- आलोक रंजन