दुमका: नव नामांकन को लेकर निकाली गई जन जागरूकता रैली
दुमका: जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, दुमका (प्लस टू जिला स्कूल, दुमका) में सत्र 2024-25 हेतु कक्षा 06, कक्षा 08 एवं कक्षा 09 में नव नामांकन के लिए विद्यालय परिवार द्वारा प्रभारी प्राचार्य महेन्द्र राजहंस के नेतृत्व में बुधवार को एक जनजागरूकता रैली निकाली गई। जनजागरूकता रैली के माध्यम से आमजनों से अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, दुमका में नामांकन कराने के लिए अपील करते हुए प्रभारी प्राचार्य महेन्द्र राजहंस ने कहा कि जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (प्लस टू जिला स्कूल), दुमका बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त एक सर्वोत्तम उत्कृष्ट शिक्षण संस्था है। प्रभारी प्राचार्य श्री राजहंस ने बताया कि सत्र 2024-25 हेतु कक्षा 06, कक्षा 08 एवं कक्षा 09 में नव नामांकन के लिए नामांकन प्रक्रिया दिनांक 19 फरवरी 2024 से शुरू है। इस उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन के लिए छात्र विद्यालय के कार्यालय से प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र प्राप्त कर एवं आवेदन पत्र को सही सही भरकर प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र को दिनांक 03 मार्च 2024 तक विद्यालय के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक 11 मार्च 2024 को किया जाएगा।
प्रभारी प्राचार्य श्री राजहंस ने बताया कि जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, दुमका (प्लस टू जिला स्कूल, दुमका) सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त एक गौरवशाली उत्कृष्ट विद्यालय है, जहाँ अनुभवी एवं विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा अध्यापन कार्य किया जाता है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यह एक उपयुक्त शिक्षण संस्था है। पूरे विद्यालय परिसर एवं अध्ययन अध्यापन कार्य को सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाती है। विद्यालय का सभी वर्ग कक्ष पूरी तरह से स्मार्ट एवं अत्याधुनिक शिक्षक सामग्रियों से सुसज्जित है। यहाँ नवाचार विधियों से शिक्षण कार्य किया जाता है। बच्चों के मानसिक, शारिरिक, नैतिक एवं बौद्धिक उत्थान का यहाँ विशेष ध्यान दिया जाता है।
मौके पर मौजूद पूर्व प्रभारी प्राचार्य सह एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार झा ने कहा कि यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नित नए नए कृतिमान स्थापित कर रहा है। समय समय पर यहाँ शिक्षक एवं अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है। डॉ. दिलीप ने कहा कि इस विद्यालय में बच्चों के नैतिक उत्थान एवं सर्वांगीण विकास के लिए एनसीसी एवं भारत स्काउट एवं गाइड का भी यूनिट है, जिसके माध्यम से बच्चों को एनसीसी एवं स्काउट गाइड का प्रशिक्षण दिया जाता है।प्रभारी प्राचार्य श्री राजहंस ने कहा कि अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन इस उत्कृष्ट एवं ऐतिहासिक विद्यालय में करा सकते हैं। जनजागरूकता रैली में विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन