आगामी संसदीय चुनाव के बाद केंद्र में एक धर्मनिरपेक्ष सरकार का गठन होगा: बृंदा करात
आज पुरे देश के मेहनतकश सरकार की जनविरोधी और राष्ट्र विरोधी नीतियों के खिलाफ आक्रोशित हैं और पिछले कई वर्षों से लगातार संघर्ष कर रहे हैं। इसका सकारात्मक परिणाम आगामी संसदीय चुनाव में सामने आएगा और केंद्र में एक धर्मनिरपेक्ष सरकार का गठन होगा। प्रधानमंत्री जी अपने भाषणों में जो ‘400 पार’ का नारा दे रहें हैं यह उनकी चिंताओं को प्रतिबिंबित करता है। क्योंकि यदि एनडीए को 400 लोकसभा सीटों के जीतने की गारंटी रहती तो भाजपा इस तरह बदहवास हो कर दल बदल का खेल नहीं खेलती।
यह बात आज सीपीआई (एम) द्वारा देवघर परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी की पालिट ब्यूरो सदस्य व पूर्व सांसद बृंदा कारात ने कही। वे आज संताल परगना प्रमंडल के चार दिवसीय दौरे के बाद दिल्ली लौटने के क्रम में देवघर में रुकी थी।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि हमारी पार्टी पिछले दो वर्षों से संताल परगना के ज्वलंत जन मुद्दों पर अभियान और आंदोलन चला रही है जिसके क्रम में हम प्रशासन पर दबाव बना कर जनता को कुछ राहत दिलाने में भी सफल हुए हैं। संताल परगना में निजी कोल खदानों से हो रहा विस्थापन, गंभीर पेयजल संकट, खनन सामग्री के ट्रांसपोटेशन से बढता प्रदुषण, जमीन की लूट, पावर प्लांट के लिए गंगा जल का भारी दोहन और स्वास्थ्य व शिक्षा की बदहाली जैसे मुद्दे आज भी अनसुलझे हुए हैं। विगत कई वषों से संताल परगना के सभी 6 जिलों में युवाओं का पलायन काफी बढा है लेकिन इस क्षेत्र के तीन सांसद हों या 18 विधायक उनका जनता से अलगाव बढा है। क्योंकि वे जनमुद्दों पर हस्तक्षेप नहीं करते हैं।
उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि सीपीआई (एम) ने राज्य में चुनाव लड़ने के 2 लोकसभा सीटों को चिन्हित किया है और वहां हमारी तैयारी चल रही है। झारखंड मे अभी आइएनडीआइए गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग की बातचीत शुरू नहीं हुई है इसके लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा को पहल करनी होगी क्योंकि गठबंधन में वही सबसे बड़ा राजनीतिक दल है।
प्रेस वार्ता में माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, जिला सचिव नवल किशोर, सुरेश गुप्ता अशोक राणा समेत अन्य वामपंथी दलों के नेता भी शामिल थे।