दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: उपायुक्त ने की गठित कोषांग के वरीय अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक

दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव के गठित कोषांग के सभी वरीय पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अब तक की गई चुनाव की तैयारी की जानकारी ली तथा अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया।
बैठक में कोषांगों की ओर से किए जा रहें कार्यों के सम्बन्ध में चर्चा की गई। विभागीय दिशा निर्देश के तहत सभी कार्यों को ससमय सम्पादित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही लोक सभा चुनाव 2024 के तहत सभी चुनावी प्रक्रियाओं को साफ-स्वच्छ, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर संपन्न कराने की बात कही गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं की सुविधाओं एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी मतदान केंद्रों का पुनः विश्लेषण करने का निर्देश दिया। बूथों का भ्रमण करते हुए डिस्पैच सेंटर से लेकर बूथ तक रूट मैप तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथ का चयन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने चुनाव स्थल,वाहनों की आवाजाही, प्रशिक्षण एवं नामांकन की प्रक्रियाओं का विशेष ध्यान रखने को लेकर निर्देशित किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु यह बहुत जरूरी है कि चुनाव में कार्य कर रहे अधिकारियों व कर्मियों को विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण दिया जाए। इसके लिए उन्होंने वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग को कार्य योजना तैयार करते हुए प्रशिक्षण संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सम्बंधित कोषांग के प्रभारी पदाधिकारियों को कहा की भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्गत निर्देशों के तहत दिये गये प्रावधानों के अनुसार चुनाव की सभी प्रक्रिया ससमय सारणी के अनुसार पूरा करें। चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देश के तहत लोकसभा चुनाव के सफल क्रियान्वयन विभिन्न कोषांगो की ओर से जो भी कार्यभार एवं दायित्व दिए गए है। उसका पालन करना सुनिश्चित करने को कहा गया। सभी कोषांग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन अच्छे तरीके एवं ससमय कराना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में जिले के मतदान केंद्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, विधि व्यवस्था, संवेदनशील मतदान केंद्रों की मैपिंग, ट्रांसपोर्टेशन एवं मूवमेंट प्लान, प्रशिक्षण एवं जागरूकता संबंधी कार्य समेत कई अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक,उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जिले के विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों, कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन