दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: शोक सभा आयोजित कर ओबीसी नेता लालचन्द महतो को दिया गया श्रद्धांजलि

दुमका: पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा संताल परगना की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष असीम मंडल के अध्यक्षता में बन्दरजोरी में रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से पिछड़ा वर्ग के हक और अधिकार विषय पर चर्चा किया गया। सभी सदस्यों ने जातिगत जनगणना कराकर पिछड़ों को आबादी के हिसाब से आरक्षण की व्यवस्था करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई। बैठक के पश्चात राज्य के पूर्ण मंत्री और ओबीसी समाज के नेता लालचन्द महतो के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन घारण कर श्रधांजलि अर्पित किया गया।
केंद्रीय अध्यक्ष असीम मंडल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मोर्चा की ओर से प्रत्याशी खड़ा करने अथवा पिछड़ा वर्ग से आने वाले ऐसे प्रत्याशी जो मोर्चा के मांगों का समर्थन करते हुए संकल्प लेने वाले प्रत्याशी को समर्थन देने के विषय पर गहन विचार विमर्श किया गया। कुछ दिनों बाद एक बृहद बैठक करने आगे की रणनीति का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लालचन्द महतो के निधन से पूरा पिछड़ा समाज मर्माहत है। उन्होंने झारखंड गठन के बाद से ही पिछड़ा वर्ग के अधिकार के लिए बहुत संघर्ष किए थे। झारखंड में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के एक मात्र ऐसे नेता थे जो हमेशा समाज को एकजुट करने के लिए प्रयत्नशील रहे।
प्रधान महासचिव डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में पिछड़ा वर्ग संघर्ष पिछड़ा वर्ग के साथ झारखंड में हो रहे भेदभाव पर वोट की चोट करने हेतु गंभीरता से विभिन्न दलों के एजेंडों और घोषणा पत्र का अध्ययन कर आगे की रणनीति तैयार करने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर आम लोगों की राय के आधार फैसला लेने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि झारखंड में पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रणेता पूर्व मंत्री लालचन्द महतो के निधन से पिछड़ा वर्ग समाज का अपूर्णीय क्षति हुआ है। वर्तमान समय में आंदोलन जोर पकड़ रहा है और इस समय उनका निधन हो जाना ओबीसी आंदोलन पर भी प्रभाव पड़ा है। पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव देवघर और महासचिव रंजीत जायसवाल ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके साथ बिताए गए लम्हों को याद करते हुए कहा कि वे एक ऐसे समाजवादी नेता जो पिछड़ा वर्ग के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। मोर्चा की और से बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल को मनाने का निर्णय लिया गया और उसी दिन अपने अधिकार के लिए संकल्प लेने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में बृद्धिजीवी मंच के शिवनारायण दर्वे, उपाध्यक्ष इन्द्रकांत दर्वे, कोषाध्यक्ष अजित कुमार मांझी, जयकांत कुमार, दशरथ मांझी, प्रदीप कुमार, अरुण पंजियारा, पवित्र कुमार मंडल, संजय जायसवाल, आनंदी राउत, संजय कुमार, सुबोध यादव, मृतुन्जय यादव, नारायण बैध, जियाधार मंडल, जगबंधु मंडल, गणेश चंद्र महतो, अफरोज आलम, मोजीव अंसारी, राजेंद्र महातो सहित लोग मौजूद थे। बैठक में कई लोगों ने सदस्यता शुल्क जमा कर मोर्चा की सदस्यता ग्रहण किया।

रिपोर्ट- आलोक रंजन