कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: डीएवी में बच्चों ने वर्ल्ड हेरिटेज दिवस पर लोगों को किया जागरूक


18 अप्रैल को डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया,कोडरमा में विद्यालय की प्रातः कालीन सभा में बच्चों ने वर्ल्ड हेरिटेज दिवस पर विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया। यह विश्व विरासत दिवस प्रतिवर्ष पूरे विश्व में 18 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया की सभी संस्कृतियों का जश्न मनाने, महत्वपूर्ण सांस्कृतिक स्मारकों ,स्थलों के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है। यह दिन सांस्कृतिक विविधताओं के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और भविष्य में पीढ़ियों के लिए इसे संरक्षित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस अवसर पर पांचवीं कक्षा की निष्ठा ने एक सुंदर कविता , नवीं कक्षा की इशिका ने हिंदी में वक्तव्य के द्वारा लोगों को विश्व की धरोहरों के संरक्षण के प्रति प्रेरित किया। बच्चों ने सुंदर व आकर्षक स्थलों, धरोहरों का पोस्टर बनाकर अपनी कला कृतियों को प्रदर्शित किया ।इस अवसर पर आठवीं कक्षा के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षक सत्य प्रकाश तिवारी ने प्रोजेक्टर द्वारा वीडियो दिखाकर विश्व की धरोहरों , स्थलों के संरक्षण के प्रति अभिरुचि जागृति की।

मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बच्चों की विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर दी गई प्रस्तुति की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस दिवस का मनाने के पीछे हमेशा हमारा सकारात्मक दृष्टिकोण होना चाहिए । प्राचीन इमारतें एवं स्मारक हमारे वैश्विक खजाने हैं। जो हमारी सांस्कृतिक खूबसूरती को दर्शाते हैं। उनका संरक्षण हमारा परम दायित्व होना चाहिए। इसके संरक्षण के लिए हमें सभी लोगों को जागरूक करना चाहिए। ए सभी धरोहरें हमारे इतिहास की समृद्धि को उजागर करती हैं। हमारा उद्देश्य सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा एवं संरक्षण के बारे में स्थानीय समुदायों के बीच जागरूकता बढ़ाना है । हमारी विरासत सुरक्षित रहेगी तभी हमारी संस्कृति भी सुरक्षित रहेगी। इस दिन को मनाना तभी सार्थक सिद्ध होगा जब हम अपनी विश्व की सांस्कृतिक धरोहरों के प्रति सजग व सतर्क रहेंगे। इसे न तो नष्ट करेंगे और न ही नष्ट होने देंगे। सदा इसकी सुरक्षा में तत्पर रहेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक जयदेव आचार्या,दिनेश कुमार दूबे, सुजीत कुमार राणा एवं चांदनी दूबे का योगदान रहा।