देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: मदर्स टच प्ले स्कूल और मौलिक फिल्म्स ने आयोजित किया ऑटिज्म जागरुकता सेमिनार

मदर्स टच प्ले स्कूल और मौलिक फिल्म्स के संयुक्त तत्त्वावधान में ऑटिज्म जागरुकता के लिए एक सेमिनार का आयोजन, मदर्स टच प्ले स्कूल परिसर, बेला बागान, देवघर में 20 अप्रैल 2024 को संध्या 5 बजे से किया गया है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती इंदिरा कुमारी ( इंग्लैंड ) और विशिष्ट अतिथि मशहूर लेखिका और स्तंभकार श्रीमती ज्योति झा (पुणे ) और वक्ताओं में देवघर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सतीश ठाकुर, न्यूरो मनोचिकित्सक डॉ राजीव रंजन, मदर्स टच प्ले स्कूल की निदेशिका डॉ रूपाश्री आदि ने ऑटिज्म के लक्षण, इसकी देख रेख के लिए अभिभावकों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की ।साथ ही ऐसे बच्चों के अपने आप में रहने का स्वभाव, मानसिक स्थिति और सामान्य बच्चों के साथ उनके व्यवहार, स्कूलों का रवैया आदि मुद्दों पर चर्चा की।

कार्यक्रम का संचालन आनंद लॉ के निदेशक अधिवक्ता अमन अमिताभ ने किया। इस सेमिनार में नगर के समाजसेवी, बुद्धिजीवी आदि न सिर्फ उपस्थित थे बल्कि विषय समझने के लिए प्रश्न के रूप में अपनी जिज्ञासा भी रखी।


ज्ञात हों कि औटिज्म पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण मौलिक फिल्म्स कर रही है जिसके निर्देशन शत्रुघ्न प्रसाद, प्रस्तुति डॉ रूपाश्री और लेखन ज्योति झा कर रही हैं । इसकी शूटिंग देवघर में पूरी हों चुकी है । दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु आदि शहरों में शूटिंग शीघ्र होगी ।