डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका में हुआ बाल संसद का गठन
दुमका: शहर के डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका के छात्रों के लिए बेहद खास रहा। गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस,दुमका में बाल संसद का गठन प्रभारी प्राचार्य सह बाल संसद के संरक्षक बब्बन कुमार एवं नोडल शिक्षक डॉ. दिलीप कुमार झा के दिशानिर्देश में नियमपूर्वक पारदर्शी तरीके से कर लिया गया। बाल संसद के सभी सदस्यों के चयन के उपरांत बाल संसद के प्रधानमंत्री के सलाह पर मंत्रिमंडल का भी विधिवत गठन कर लिया गया। बाल संसद के प्रधानमंत्री के रूप में कक्षा 12 की छात्रा नन्दनी कुमारी,उपप्रधान मंत्री कक्षा 09 के छात्र ऋषिराज, अध्यक्ष कक्षा 12 की छात्रा शुभश्री वर्मा एवं उपाध्यक्ष कक्षा 08 के छात्र ओम कुण्डू चयनित हुए। बाल संसद के गठन के बाद उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य बब्बन कुमार ने कहा कि विद्यालय के सर्वांगीण विकास में आपसभी की सक्रिय भूमिका की आवश्यकता है। श्री बब्बन ने बाल संसद की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास एवं जीवन मे कर्तव्य बोध का ज्ञान कराने के लिए बाल संसद एक अतिमहत्वपूर्ण एवं कारगर प्लेटफार्म है। श्री बब्बन ने कहा कि बाल संसद के माध्यम से बच्चों में जीवन कौशल, नेतृत्व क्षमता एवं निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है।
नोडल शिक्षक डॉ. दिलीप कुमार झा ने कहा कि विद्यालयों में बाल संसद के गठन का कारगर एवं सकारात्मक परिणाम परिलक्षित हो रहा है। डॉ. झा ने कहा कि विद्यालय में छात्रों एवं विद्यालय की सर्वांगीण विकास एवं सभी कार्यो को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए बच्चों की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता होती है। अगर छात्र जीवन से बच्चों में अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूकता आ जाय तो बच्चे अपने जीवन मे अवश्य कामयाब होंगे।
बाल संसद के प्रधानमंत्री नन्दनी कुमारी ने कहा कि मेरे विद्यालय एवं यहाँ के छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो एवं यह विद्यालय उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में उत्कृष्टता के पायदान में सबसे ऊपर स्थापित हो यही मेरा एवं मेरे मंत्रिमंडल की प्राथमिकता होगी।
मौके पर इंटर संकाय प्रभारी मुदस्सर सुल्तान, पूर्व प्रभारी प्राचार्य महेन्द्र राजहंस, शिक्षक अमित कुमार पाण्डेय, संजीव कुमार सिंह, राजीव कुमार गुप्ता, स्नेहलता मराण्डी,रूपेश कुमार झा, संजय कुमार सिन्हा,निवास रजक, लखी टुडू , अर्चना कुमारी, विद्यासुन्दर नंदी, प्रकाश कुमार घोष, दिलीप कुमार,शिवराम सिमोन टुडू, सुशीला किस्कू, सपना हेम्ब्रम,पार्थ प्रतिम कुण्डू, पवन कुमार,अशोक कुमार,आराधना कुमारी,कृष्णा कुमारी, एवं सुबोध कुमार मंडल के अलावे बाल संसद के सभी सदस्य एवं विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन