दुमका: संपूर्ण शिक्षा कवच कार्यक्रम से जुड़े जिले के सरकारी विद्यालयों के 6 छात्र JEE Mains में सफल हुए
दुमका: जिला प्रशासन द्वारा संचालित संपूर्ण शिक्षा कवच कार्यक्रम से ऑनलाइन कॉचिंग प्राप्त कर जिले के सरकारी विद्यालयों के 6 छात्रों ने JEE Mains 2024 में सफलता प्राप्त किया। JEE Mains में निखिल कुमार ने 98.3, ललन कुमार ने 96.3, गौरव कुमार ने 95.5, अभिषेक कुमार गुप्ता ने 94.2, रिशु राज ने 92 एवं अभिनव राज ने 89 परसेंटाईल प्राप्त किया है।
जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने सभी सफल अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई दिया। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण शिक्षा कवच कार्यक्रम से जिले के 27 सरकारी +2 उच्च विद्यालय के लगभग 2300 छात्र-छात्राओं को जोड़ा गया। इस कार्यक्रम के तहत् छात्र-छात्राओं को 11वीं एवं 12 वीं (विज्ञान विषयों) की स्पेशल ऑनलाइन कोचिंग दी जा रही है l इसके अलावा छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की भी ऑनलाइन कोचिंग करायी जा रही है।
इस कार्यक्रम के तहत जिले के 27, + उच्च विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गयी है।
इस कार्यक्रम के तहत् फ़िलो एप्प के माध्यम से लाइव इंट्रेक्टिव क्लास एवं स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराया जाता है। इस एप्प के माध्यम से प्रश्नों का उत्तर देने के लिए 24 घंटे टीचर उपलब्ध रहते हैं। इसके अलावा इस कार्यक्रम के तहत रेगुलर टेस्ट भी लिया जाता है।
उपायुक्त ने कहा कि JEE Mains क्वालीफाई करने वाले सभी छात्रों पर विशेष ध्यान दे कर JEE Advanced की परीक्षा में सफलता हेतु तैयारी करवायी जाएगी।
रिपोर्ट- आलोक रंजन