दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: छात्रों एवं शिक्षकों ने शहर में जागरूकता रैली निकाल कर मतदान के लिए मतदाताओं को किया जागरूक

दुमका: डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (प्लस टू जिला स्कूल) दुमका के छात्रों एवं शिक्षकों ने सोमवार को शहर में जागरूकता रैली निकालकर 01 जून को मतदान करने के लिए मतदाताओं से अपील करते हुए उनको किया जागरूक। जागरूकता रैली में शामिल छात्रों एवं शिक्षकों ने मतदान से संबंधित स्लोगन के माध्यम से दुमकावासियो से 01 जून को लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेकर मतदान करने के लिए अपील करते हुए नजर आए।रैली में शामिल डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका के प्रभारी प्राचार्य बब्बन कुमार ने मतदान के लिए दुमकावासियो से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ एवं स्वयं एक इलेक्सन ब्रांड एंबेसडर हैं, अतः सभी मतदाता अपने एवं अपने लोकतंत्र के सुंदर भविष्य के लिए लोकतंत्र के महापर्व आमसभा चुनाव में सक्रिय रूप से भाग लेकर एवं 01 जून को अपना सब काम छोड़कर सबसे पहले मतदान केंद्र पर पहुचकर मतदान अवश्य करें एवं दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। श्री बब्बन ने कहा कि आपका हर एक मत बेशकीमती है,अतः मतदान के माध्यम से अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। श्री बब्बन ने कहा कि आपके एक मत का उचित प्रयोग से आपका,आपके नॉनिहालो का एवं इस लोकतंत्र का भविष्य स्वर्णिम हो सकता है।श्री बब्बन ने जागो जागो हो मतदाता तुम्ही हो लोकतंत्र का भाग्य विधाता का स्लोगन देते हुए कहा कि हमसबको स्वयं मतदान के लिए जागरूक होकर दूसरों को भी मतदान के लिए जागरूक करनी चाहिए। जागरूकता रैली में उपस्थित इंटर संकाय प्रभारी मुदस्सर सुल्तान ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि हमसभी लोकतंत्र के सजग प्रहरी है, अतः 01 जून2024 को हमसभी मतदान केन्द्र पर पहुँचकर अपने मत का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएं। मो. मुदस्सर ने विशेष रूप से युवा मतदताओं से अपील करते हुए कहा कि हमसभी सौभाग्यशाली हैं कि हमे लोकतंत्र में अपने मत का प्रयोग करने का अधिकार मिला है अतः सभी नए युवा मतदाता 01 जून 2024को मतदान अवश्य करें।
मौके पर इंटर संकाय प्रभारी मुदस्सर सुल्तान, शिक्षक संजय कुमार सिन्हा, निवास रजक, लखी टुडू, विद्यासुन्दर नन्दी, तरन्नुम परवीन, रघुनंदन मण्डल, अंजू एलिना किस्कू, सपना हेम्ब्रम, स्वीटी मराण्डी, पवन कुमार, प्रियंका कुमारी एवं रजी हसन के अलावे विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन