दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: सखी मंडल को साबुन, डिटर्जेंट पाउडर व फिनाइल बनाने का दिया गया प्रशिक्षण

जामा चौक स्थित आरसेटी भवन में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत महिलाओं को छः दिवसीय सामान्य ईडीपी के तहत साबुन, सर्फ व फिनाइल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के उपरांत बुधवार को आरसेटी के संकाय सदस्यों एवं कार्यालय सहायक के द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण कर किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय उत्पल कुमार लाहा ने बताया कि झारखंड को संवारने में सखी मंडल से जुड़ी महिलाऐं भी अहम भूमिका निभा रही है। भारत सरकार के आजीविका मिशन के तहत गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को इस तरह का प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इससे न केवल महिलायें खुद का आर्थिक विकास कर रही है बल्कि राज्य के विकास में भी योगदान कर रही है।
कार्यक्रम समन्वयक अमरदीप कुमार ने कहा कि आरसेटी की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में इस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया, ताकि महिला स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़े और अन्य महिलाओं को इस उद्योग के प्रति आकर्षित करे। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच वाशिंग पाउडर, साबुन व फिनाइल के उपयोग को बढ़ावा मिले। मास्टर ट्रेनर सुरेन्द्र किस्कू ने प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों को साबुन बनाने से लेकर उसकी मार्केटिंग तक की प्रक्रिया को बतलाया। उन्होंने कहा कि साबुन बनाने के बाद बाजार भी उपलब्ध हो ताकि महिलाओं को एक आय का विकल्प मिले।
इस मौके पर आरसेटी के कार्यालय सहायक अभिषेक कुमार, मनोज कुमार सिंह तथा संजय सोरेन उपस्थित थे।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे