देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: डी.ए.वी, भण्डारकोला में क्षमता निर्माण कार्यक्रम का समापन


डीएवी सेंटर ऑफ एकेडमिक एक्सीलेंस द्वारा आयोजित शिक्षकों के क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भण्डारकोला में हुआ। झारखण्ड जोन-एच के सभी स्कूलों के हिंदी, गणित, कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन और लाइब्रेरी साइंस विषय के लगभग 200 शिक्षकों ने इसमें शिरकत किया और पठन- पाठन के नई तकनीक के बारे में अपने ज्ञान को साझा किया। दो दिनों में कुल दस घंटे का सेशन मास्टर ट्रेनर के द्वारा लिया गया। विद्यालय के हरेक स्तर पर पढ़ाने वाले शिक्षकों की विशेषज्ञता, योग्यता और दक्षता के संवर्धन के लिए इस तरह के कार्यशाला का आयोजन प्रत्येक वर्ष दो बार किया जाता है।

अपने सम्बोधन में कार्यशाला के क्लस्टर प्रमुख एवं विद्यालय के प्राचार्य
बलराम कुमार झा ने कहा कि इस कार्यशाला के उद्देश्यों को तभी प्राप्त किया जा सकता है जब शिक्षक परिणामों का प्रसार करें और कार्यशाला को छात्रों के बीच उनकी कक्षाओं में दृढ़ संकल्प, समर्पण, प्रतिबद्धता और ईमानदारी
के साथ ले जाएं। उन्होंने क्षमता निर्माण कार्यक्रम के माध्यम से एन ई पी-2020 के दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यकता आधारित, कौशल आधारित और योग्यता आधारित शिक्षा के निहित संदेश को फैलाने के मिशन के सफल समापन पर विद्वान मास्टर प्रशिक्षकों और संसाधन व्यक्तियों को बधाई दी।
सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ इस कार्यशाला से अत्यंत लाभान्वित हुए और यहाँ
से प्राप्त ज्ञान को अपने कलास में प्रयोग करने का प्रण भी लिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोऑर्डिनेटर नितेश दुबे , संदीप सांडिल्य और आशुतोष कुमार के अलावा शिक्षकेत्तर कर्मचारी की अहम भूमिका रही।उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी।