देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा में डीएवी, भंडारकोला के बच्चों का उम्दा प्रदर्शन


सीबीएसई की सीनियर सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानि 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया।
डीएवी भण्डारकोला में विज्ञान संकाय में 89 एवं वणिज्य संकाय में 30 छात्रों ने परीक्षा दिया था। विज्ञान संकाय में गुफरान अहमद 95.2% अंक के साथ स्कूल का टॉपर बना, आयुष कुमार शुक्ला 94.6% के साथ सेकेंड टॉपर और रश्मि रंजना 93.2 % अंक के साथ थर्ड टॉपर बनी। वहीं दूसरी और वाणिज्य संकाय में कंचन कुमारी 95.8% अंक के साथ स्कूल टॉपर बनी, उमर हयात 92.4% के साथ सेकेंड टॉपर और अनिकेत शर्मा 84 % अंक लाकर थर्ड टॉपर बना।


विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने बच्चों को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।साथ ही साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं , शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं बच्चों के अभिभावकों को भी बधाई दिया।। उन्होंने बताया कि उत्कृष्टता की कोई सीमा नहीं है । मैं उम्मीद करता हूँ कि अगले वर्ष बच्चे और भी अच्छा परिणाम देंगे।