देवघर (शहर परिक्रमा)

गोड्डा लोकसभा महागठबन्धन प्रत्याशी प्रदीप यादव ने किया नॉमिनेशन

गोड्डा लोकसभा चुनाव अब पूरी तरह से रेश पकड़ लिया है जहां वीते दिनों निवर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुवे ने नॉमिनेशन कर लिया है वहीं सोमवार को महागठबन्ध से कॉंग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव ने अपने लाव लश्कर के साथ हजारों की तादाद पहुंचे कार्यकर्ताओं के बीच गोड्डा में नॉमिनेशन कर दिया है।

वहीं 14 तारीख़ को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अभिषेक झा के भी नॉमिनेशन करने की खबर है।वहीं पत्रकार उदय खबाड़े ने भी मार्क्सवादी समन्वय समिति से नॉमिनेशन कर लिया है।बहरहाल अब चुनावी तपिस काफी बढ़ गयी है और प्रचार का दौर भी तेजी पकड़ लिया है।वैसे वर्तमान में गोड्डा लोकसभा में सीधी लड़ाई भाजपा और कॉंग्रेस के बीच दिख रही है वही अभिषेक झा के मैदान में आने के बाद मुकाबला अब तीसरा एंगल लेता प्रतीत हो रहा है।राजीनीतिक पंडितों की मानें तो एक ही समाज के तीन प्रत्याशी होनें से मतदाताओं में असमंजस की स्थिति उतपन्न हो सकती है और सभी प्रत्याशी अपने समाज के मत को अपना पॉकेट वोट समझते हैं जो कहीं न कहीं भाजपा प्रत्याशी के लिए सिरदर्द बढ़ा सकता है।बहरहाल गोड्डा लोकसभा में आखरी चरण में एक जून को मतदान होना है और मतदाता साइलेंट हो हर प्रत्याशी के क्रियाकलाप और एक्टिविटीज पर नजर बनाए हुये हैं और वोट की चोट से प्रहार करने का इंतज़ार कर रहे है।बताते चलें कि प्रदीप यादव साइकिल चलाकर नॉमिनेशन के लिए पहुंचे थे जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था।वहीं प्रदीप यादव के नॉमिनेश कार्यक्रम में गठवन्धन दल के सभी बड़े नेता मौके पर मौजूद रहे।वहीं मौके पर एक बड़ी सभा को भी संबोधित किया गया।