हम सभी को अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए: दुमका उपायुक्त
दुमका: लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वीप कोषांग एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को शहर के टावर चौक पर विशाल स्काई बैलून आसमान में उड़ाया गया जिसमे मतदाता जागरूकता संदेश लिखे हुए थे।
वोट देने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि हम सभी को लोकतंत्र के पुनीत त्योहार में अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए और समाज के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करना चाहिए। कहा कि जिले में स्वीप के तहत एक कैलेंडर जारी कर जिले में प्रतिदिन विभिन्न तरह के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विशेष जोर दिया जा रहा है। इसमें कई संगठनों की भी विशेष भूमिका है। पिछले चुनावों में जहां-जहां कम मतदान हुआ था उस क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें मतदान हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है, ताकि वोटर जागरूक होकर 1 जून को ज्यादा से ज्यादा मताधिकार का प्रयोग करें।
रिपोर्ट- आलोक रंजन