देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: रवींद्र जयंती व अन्य प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के युग्म बैनर तले पिछले दिन आयोजित विश्वकवि रवींद्र नाथ टैगोर जयन्ती, अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस, विश्व पृथ्वी दिवस के विजयी प्रतिभागियों को दीनबंधु उच्च विद्यालय स्थित रवींद्र सभागार में विवेकानंद संस्थान के संरक्षक प्रो. रामनंदन सिंह, केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, दीनबंधु स्कूल की शिक्षिका मनीषा घोष, इनर व्हील क्लब, देवघर की अध्यक्ष सारिका साह, सौंदर्य विशेषज्ञ रश्मि कुमारी के हाथों पुरस्कृत किया गया। साथ ही कुछ विद्यार्थियों को जन्मदिन का उपहार प्रदान किया गया। विजेताओं में दुमका जिला से किंडर रोज प्ले स्कूल की पीहू प्रिशा अन्य शिक्षण संस्थानों की रिया श्री व प्रीति कुमारी ; देवघर जिला से संदीपनि पब्लिक स्कूल की पलक झा, मधुपुर की रजनी प्रिया व नजिया खातून, आशुतोष बालिका उच्च विद्यालय की उपासना गुप्ता, पालोजोरी की रश्मि कुमारी व रीना कुमारी, दुमका जिला से सैक्रेड हार्ट स्कूल के सौम्य सौर्य, अन्य शिक्षण संस्थानों के गौतम कुमार व राजीव रंजन, दीनबंधु उच्च विद्यालय के राजन कुमार,, देवघर संत फ्रांसिस स्कूल की विश्वरा, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल की अवनीता भास्कर, अन्य शिक्षण संस्थानों के ऋषि राज, निशिता भारद्वाज व अन्य का नाम सूचीबद्ध था।

मौके पर डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव ने कहा कि एक विद्यार्थी को अपने व्यवहार में सज्जनता रखनी चाहिए। देश के लिए अपने कर्तव्य को भलिभांति समझाना चाहिए। अपने व्यवहार से वो देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता ला सकता है। वहीं प्रो रामनंदन सिंह ने विद्यार्थियों को कहा कि जब आप नई चुनौतियाँ स्वीकार करते हैं तो सीखने के प्रति आपका जुनून आपका मार्ग प्रशस्त करता रहे। पूरे कार्यक्रम में आराध्या प्रिया की अहम भूमिका रही।