रांची: न्युज क्लिक के प्रधान संपादक को सुप्रीम कोर्ट द्वारा रिहा किए जाने का निर्णय स्वागतयोग्य – सीपीआई (एम)
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सुप्रीम कोर्ट द्वारा डिजिटल प्लेटफार्म न्यूज क्लिक वेब पोर्टल के प्रधान संपादक और देश के जाने-माने पत्रकार और विज्ञानवेत्ता प्रबीर पुरकायस्थ को रिहा किए जाने के आदेश का स्वागत करता है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में उनकी गिरफ्तारी को न केवल अवैध माना बल्कि दिल्ली पुलिस द्वारा लगाए गए काले कानून युएपीए की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत उन्हें लंबे दिनों तक जेल में रखे जाने की साजिश को भी उजागर कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष अक्टूबर माह में प्रबीर पुरकायस्थ समेत कुछ लोगों को दिल्ली पुलिस द्वारा एक अमेरिकी अखबार में छपी खबर के आधार पर गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के तुरंत बाद उनपर बिना कोई कारण बताए युएपीए लगा दिया गया। इतना ही नहीं उस समय न्युज क्लिक से जूड़े कई नामी – गिरामी पत्रकारों, तकनीशियनों के यहां भी छापे मारे गए और उनसे लंबी पूछताछ की गयी। इसके अलावा न्यूज क्लिक की टीम में किसी भी समय शामिल व्यक्तियों के लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर लिए गए और न्यूज क्लिक के दफ्तर को भी सील कर दिया गया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज दिए गए इस एतिहासिक फैसले ने देश की लोकतांत्रिक शक्तियों को सुकून प्रदान किया है। इस फैसले ने भगवा गैंग की साजिश को भी बेनकाब कर दिया है.
प्रकाश विप्लव
राज्य सचिव