19 प्रत्याशियों का नाम निर्देशन सही पाया गया: दुमका उपायुक्त
दुमका: जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस के प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दुमका लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन लड़ने हेतु 22 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन किया था। स्क्रूटनी के क्रम में 19 प्रत्याशियों का नाम निर्देशन सही पाया गया। किसी भी अभ्यर्थी ने अपना नाम निर्देशन वापस नहीं लिया। इसके उपरांत सभी 19 अभ्यर्थियों को चुनाव प्रतीक आवंटित किया गया।
मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी
(1) नलिन सोरेन- झारखंड मुक्ति मोर्चा- तीर कमान
(2)परेश मरांडी- बहुजन समाज पार्टी -हाथी
(3) सीता मुर्मू- भारतीय जनता पार्टी- कमल
रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्जीय राजनीतिक दलों के अतिरिक्त)
(1) अनिल टुडू- लोकहित अधिकार पार्टी-सेब
(2) आलेख हांसदा- इंडियन नेशनल सोशलिस्टिक एक्शन फोर्सेस- सीटी
(3) जोनाथन मार्डी- पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया डेमोक्रेटिक- फलों से युक्त टोकरी
(4) मुन्नी हांसदा -समता पार्टी- बैटरी टॉर्च
(5) राजू इमानुएल मुर्मू- आंबेड़कराइट पार्टी ऑफ इंडिया- कोट
(6) राजेश किस्कू- कम्युनिस्ट पार्टी- बाल और हंसिया
अन्य अभ्यर्थी
(1) कमिश्नर मुर्मू- निर्दलीय- बल्लेबाज
(2) निर्मल सोरेन- निर्दलीय- दूरबीन
(3) बाघराई सोरेन- निर्दलीय- दीवार खूंटी
(4) बीरेन मोहली- निर्दलीय- ऑटो रिक्शा
(5)बेबी लता टुडू- निर्दलीय- गन्ना किसान
(6) मनोज हेंब्रम- निर्दलीय- चारपाई
(7) महाशन मुर्मू- निर्दलीय- टेलीविजन
(8) डॉ श्रीलाल किस्कू- निर्दलीय- नागरिक
(9) सुशान्ति हेंब्रम- निर्दलीय- चूड़ियां
(10) संजय टुडू- निर्दलीय- वायलिन
इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव के दौरान मतदान कर्मियों के स्वास्थ्य सुविधा के लिए जिले में 32 एंबुलेंस क्षेत्र में रहेंगे। हर सेक्टर में स्वास्थ्य पदाधिकारी रहेंगे। साथ ही एयर एंबुलेंस की सुविधा रहेगी। चुनाव में लगे पोलिंग पार्टी के लिए बेसिक मेडिसिन और ड्राई फूड पैकेट भी रहेंगे। पूरे जिले में बूथवार 4000 वॉलंटियर को टैग किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी वोटर्स के लिए भी बूथ स्तर पर पर्याप्त मात्रा में वाहन उपलब्ध रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने प्रेस प्रतिनिधियों को सुरक्षित एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने हेतु किये गये सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दिया।
रिपोर्ट- आलोक रंजन