देवघर: सेवार्थ द्वारा 7 पानशाला का हुआ उद्घाटन
सेवार्थ संस्था द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए देवघर शहर के अलग-अलग सात स्थानों पर 01 मई 2024 को एक ही दिन में शीतल पेय जल पानशाला खोला गया था। जिसका आज दिनांक 17 मई 2024 को प्याऊ के संचालकों द्वारा नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया ।
जानकारी हो कि आज जहाँ जहाँ प्याऊ का उद्घाटन किया गया वो निम्न है:-
(1)प्रथम प्याऊ का उद्घाटन डॉ अनिल कुमार वर्णवाल उपाध्यक्ष (सेवार्थ) द्वारा सुभाष चौक पर
(2)द्वितीय प्याऊ का उद्घाटन डाॅ राकेश कुमार द्वारा, बाजला चौक
(3) के• के• स्टेडियम रोड पर विकास केजरीवाल द्वारा
(4) राधाघानी मोड़ के पास लक्ष्मण भाई पटेल द्वारा
(5) एस•बी•राय रोड पर प्रमोद छावछरिया द्वारा
(6) स्टेशन रोड के पास अमित कुमार द्वारा
(7)पुरंदाहा रोड, लाईन क्रॉसिंग के पास गीता सिंह द्वारा
इन सातों सदस्यों सह उद्घाटनकर्ताओं को माला पहना कर तथा तिलक लगाकर सम्मानित किया गया।
पवन कुमार टमकोरिया ने बताया कि विगत तीन वर्षों से गर्मी में सबसे ज्यादा पियाऊ सेवार्थ द्वारा खोला गया है जिससे राहगीरों को गर्मी में शुद्ध, ठंडा पेयजल पीने को मिल रहा है। सेवार्थ अध्यक्ष द्वारा सभी प्याऊ में स्वागत भाषण के क्रम में संयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
आज के इस कार्यक्रम में डॉ अनिल बरनवाल, राम सेवक सिंह गुंजन, डॉ राकेश कुमार, मोनिका बरनवाल, अजित पाहुजा (मोंटी), डॉ अशोक सिन्हा, अंजलि शर्मा, रूबी द्वारी, सुप्रिया गुप्ता, कुमारी पल्लवी, अजित केशरी, दिलीप हिसारिया, डॉ भारती सिन्हा, विकास केजरीवाल, सरोज छावछरिया, प्रमोद छावछरिया, गीता देवी, जिनेश पटेल, लक्षमण भाई पटेल, अजय कुमार, राहुल साह, ज्योति मान्यवर, हरे राम सिन्हा, सिकन्दर कुमार, शशि कुमार इत्यादि उपस्थित थे।